सोलन हादसाः अब तक निकाले गए 10 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सोलन। सहयोगी संवाददाता
कुमारहट्टी में रविवार दोपहर एक तीन मंजिला होटल गिर गया। इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। हादसे के बाद मलबे से अबतक 6 जवानों समेत 10 लोगों के शवों को निकाल लिया गया है।
बता दें कि ये हादसा रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ। शिमला से लगभग 45 किलोमीटर दूर सोलन में कुमारहट्टी-नाहन राजमार्ग पर स्थित होटल भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ सेना के जवान भोजन करने के लिए रुके हुए थे।
इस दौरान अचानक भवन गिर गया। घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पतालों में ले जाया गया है, लेकिन अन्य सभी को बचाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह भवन सड़क के साथ बिल्कुल सटा हुआ था और दूसरी तरफ ढलान थी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
Comments
Post a Comment