कांवड़ियों के ट्रक को साइड देते पहाड़ी टकराया दूसरा ट्रक, एक की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो। सोनू खांगटा
ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कमांद नौली गांव के समीप ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। राजस्व टीम ने मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
राजस्व निरीक्षक सीएम नगवाण ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे एक ट्रक ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर भवन सामग्री लेकर जा रहा था।
ब्यूरो। सोनू खांगटा
ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कमांद नौली गांव के समीप ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। राजस्व टीम ने मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
राजस्व निरीक्षक सीएम नगवाण ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे एक ट्रक ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर भवन सामग्री लेकर जा रहा था।
कमांद के नौली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे कांवड़ियों के ट्रक को साइड देते समय ट्रक पहाड़ी से जा टकराया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे ट्रक में सवार देवेन्द्र सिंह (40) पुत्र रुपचंद सिंह नेगी निवासी गाड़ गांव उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना में घायल को 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंचे उदयपुर पट्टी के राजस्व निरीक्षक सीएम नगवाण ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। तहरीर के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment