राष्ट्रपति निवास के बगीचे में अब प्राकृतिक खेती से उगेंगे सेब

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो शिमला। सोनू खांगटा 

प्राकृतिक खेती की मदद से अब शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के बगीचों में सेब बागवानी की जाएगी। देखरेख के अभाव और बदलते मौसम की मार के चलते रिट्रीट में लगे सैकड़ों सेब के पेड़ सूख गए थे। लेकिन अब कम लागत में कृषि बागवानी के प्राकृतिक खेती के तरीके को अपनाकर उन सूखे पेड़ों को हरा भरा किया जाएगा। राष्ट्रपति सचिवालय के निर्देश पर प्रदेश के प्राकृतिक खेती सेल ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है। 

शून्य लागत प्राकृतिक खेती (प्राकृतिक खेती) को बढ़ावा देने में अग्रणी हिमाचल प्रदेश के काम को देखते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने शिमला के नजदीक स्थित रिट्रीट में भी प्राकृतिक खेती कराने के लिए प्रदेश से संपर्क साधा है। हाल ही में राष्ट्रपति के सचिव ने राष्ट्रपति निवास रिट्रीट का दौरा किया था। इस दौरान वहां बगीचों की स्थिति देखने के बाद उन्होंने इस संबंध में पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत से प्राकृतिक खेती पद्धति को लेकर चर्चा की।

चर्चा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश पर राष्ट्रपति कार्यालय ने हिमाचल को प्राकृतिक खेती के जरिये रिट्रीट में भी बागवानी करने के लिए पत्र लिख दिया। राज्यपाल के सचिव व शून्य लागत प्राकृतिक खेती प्रोजेक्ट के स्टेट डायरेक्टर राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय के निर्देश के बाद एक टीम को रिट्रीट में दौरा करने के लिए भेजा गया था। उस टीम की रिपोर्ट आ गई है और उसके अनुसार काम शुरू किया जाएगा।

पहले चरण में 80 पौधों पर होगा काम

शून्य लागत प्राकृतिक खेती प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजेश्वर चंदेल ने बताया कि पहले चरण में 80 पौधों को लिया गया है। इन पौधों को प्राकृतिक पद्घति से जीवित कर फिर से फलदार बनाया जाएगा। इनमें कुछ पौधे केमिकल की वजह से तो कुछ को बंदरों की वजह से नुकसान पहुंचा था। इसलिए खेती शुरू करने से पहले सोलर फेंसिंग से पूरे एरिया को कवर किया जाएगा और उसके बाद खेती शुरू होगी।

हिमाचल ने की है प्राकृतिक खेती की शुरूआत 
प्राकृतिक खेती को सरकारी तौर पर अपनाने वाला हिमाचल पहला राज्य है। हिमाचल में सरकार ने इस पद्घति को बढ़ावा देने के लिए बजट में भी 25 करोड़ का प्रावधान किया था। इसके सकारात्मक परिणाम के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल के बजट में इसे शामिल किया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए