पूर्व सैनिक एवम वीर नारी संघ खुंडियां ने मनाया कारगिल विजय दिवस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
पूर्व सैनिक एवम वीर नारी संघ खुंडियां ने कारगिल विजय दिवस को बड़े हरसोउल्लास के साथ मनाया बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवम वीर शहीदों के पत्नियां इस कार्यक्रम में जुटीं ,,कार्य कर्म की शुरुआत में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया,,उस के बाद बड़े सारे वक्ताओं ने सैनिकों के शौर्य के किस्से सुनाए,,किसान विश्वकर्मा एग्रो खुंडियां ने इस मौके पर जय जवान जय किसान एवम जय विज्ञान का नारा दिया एवम कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों ने सरकार द्वारा चलाई गई अनेकों कृषि बागवानी योजनाओं पर चर्चा की कार्य कर्म के आखिर में सब पूर्व सैनिकों एवम वीर नारियों ने बाजार में रैली निकाली और बाज़ार में सब लोगों को लड्डू बाटें,, इस मौके पर पूर्वसैनिक एवम वीर नारी संघ खुंडियां के चेयरमैन कैप्टन देश राज राणा,,खुंडियां तहसीलदार श्री निर्मल सिंह यूको बैंक शाखा प्रबंधक श्री ज्योति प्रकाश जी,कैप्टन संसार चंद सूबेदार करतार सिंह नायब सूबेदार अमर सिंह सूबेदार बिहारी लाल,कैप्टन ओमप्रकाश,सूबेदार दलीप सिंह नायक ए डी शर्मा विशेष तौर पर शामिल रहे.
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment