उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, चाची-मौसी की मौत, वकील की हालत नाजुक
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार को रायबरेली में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है जबकि उनके वकील महेंद्र सिंह चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता और उनका वकील लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि कहीं ये सोची समझी साजिश तो नहीं।
जानकारी के अनुसार रविवार को लालगंज की ओर से जा रहे ट्रक (यूपी 71 एटी 8300) और रायबरेली जा रही कार (डीएल 1 सीएल 8642) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुष्कर्म पीड़िता समेत तीन लोगों को रायबरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, लखनऊ में पीड़िता की मासी की मौत हो गई। रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बताई गई है। रेप पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल में बंद है। रविवार को ये सभी लोग उनसे मिलने जा रहे थे। हादसा गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-बांदा हाईवे पर सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे और पीछे लगी है दोनों तरफ नंबर प्लेट को ग्रीस से पोता गया था ताकि नंबर छिपा रहे। अब इसका कारण तो पुलिस तफ्तीश में सामने आ पाएगा। ट्रक का ड्राइवर देर शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर का आशीष पाल ट्रक चला रहा था। उसकी उम्र करीब 25-26 साल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment