जिला स्तरीय बैंडमिंटन में शैंकी व हरजीव ने जीता खिताब
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा,
जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हमीरपुर में आयोजित हुई जिसमें एकल का खिताब कपूर अकादमी ज्वालामुखी के हरजीव ने और युगल का खिताब हरजीव व शैंकी कपूर ने जीता।
हरजीव व शैंकी दोनों ज्वालामुखी कपूर अकादमी में निरन्तर अभ्यास करते आ रहे हैं।
इन दोनों ने ज्वालामुखी व कपूर अकादमी का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया जिसमे हरजीव ने एकल का खिताब अपने नाम किया और सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर काबिज हुए।
इसी तरह युगल प्रतिस्पर्धा में हरजीव व शैंकी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए युगल में प्रथम स्थान हासिल किया।
हरजीव के दोनों एकल व युगल में खिताब जीतने पर शिवा ज्वेलर्स द्वारा 2100 रुपये नगद इनाम भी दिया गया।
कपूर अकादमी के प्रबंधक ने दोनों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा,
जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हमीरपुर में आयोजित हुई जिसमें एकल का खिताब कपूर अकादमी ज्वालामुखी के हरजीव ने और युगल का खिताब हरजीव व शैंकी कपूर ने जीता।
हरजीव व शैंकी दोनों ज्वालामुखी कपूर अकादमी में निरन्तर अभ्यास करते आ रहे हैं।
इन दोनों ने ज्वालामुखी व कपूर अकादमी का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया जिसमे हरजीव ने एकल का खिताब अपने नाम किया और सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर काबिज हुए।
इसी तरह युगल प्रतिस्पर्धा में हरजीव व शैंकी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए युगल में प्रथम स्थान हासिल किया।
हरजीव के दोनों एकल व युगल में खिताब जीतने पर शिवा ज्वेलर्स द्वारा 2100 रुपये नगद इनाम भी दिया गया।
कपूर अकादमी के प्रबंधक ने दोनों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment