नहाने उतरे 7 दोस्त, 2 की डूबने से मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो। संवाद सूत्र
पौंग डैम में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवकों की पहचान राहुल और दीपक ऊना निवासी के रुप में हुई है। दोनों युवक बीती शाम यहां घूमने के लिए आए थे। युवक पानी में नहाने लगे और नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। हादसे की सूचना देर रात पुलिस को दी गई। डीएसपी ज्ञान चंद की अगुवाई में एनडीआरफ की टीम मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव ढूंढ निकाले।
बताया जा रहा है कि सात यवक घूमने के लिए आए। इन दो युवकों के अलावा बाकी सभी वापस चले गए थे। डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपर अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद भी मौके पर पंहुचे। युवकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए फौरी राहत दी गई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau

Comments
Post a Comment