दर्दनाक हादसा: एक दिन पहले ही खरीदी थी कार, महिला की मौत-दो बच्चों सहित 4 घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो BBN,
पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत पट्टा महलोग में सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गयी जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसमें सवार चार अन्य लोग घायल हो गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश कुमार (40 वर्ष) जो की पट्टा का ही रहने वाला है रविवार को नई ऑल्टो कार खरीदकर लाया था सोमवार की सुबह अपनी माता सहित पूरे परिवार को लेकर नई ऑल्टो कार में हरिपुर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए अपने घर से निकले। जैसे ही वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा महलोग के मोड़ पर पहुंचे तो अचानक सड़क में आवारा पशु आपस में भीड़ गये इन पशुओं को बचाते हुए उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार लगभग 35 फुट नीचे लुढ़ककर दूसरी सड़क पर जा गिरी और उसमें सवार उनकी माता की मौके पर ही मौत हो गयी ।गाड़ी के गिरते ही स्थानीय लोग सहायता के दौड़ पड़े और उन्होंने इस कार में सवार सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा महलोग पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया बाकी जख्मी लोगों उपचार शुरू कर दिया है ।इस दुर्घटना की सूचना पुलिस थाना बरोटीवाला को भी दी गयी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल का जायज़ा लिया और मामला दर्ज करके मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया ।
मृतका की पहचान प्रेमी देवी (60 वर्ष) निवासी पट्टा के रूप में हुई है और घायलों में कैलाश कुमार (40 वर्ष),सुरेखा देवी (34 वर्ष), प्रणव ( बेटा 10 वर्ष) और तानिष (बेटी 6 वर्ष )शामिल हैं।प्रशासन की ओर से उपतहसील के नायाब तहसीलदार बसंत राम ठाकुर ने भी दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि प्रदान की जिसमें इस दुर्घटना में मरने वाली महिला को 20,000रूपये बाकी चारों घायलों को एक एक हज़ार रुपये मौके पर दिए गए ।स्थानीय लोगों के अनुसार जिस जगह से ये गाड़ी लुढ़की वहां पर कोई पैराफिट या रेलिंग नहीं लगा है जिसके कारण यहाँ पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं बावजूद इसके भी लोक निर्माण विभाग इस स्पॉट को अनदेखा करके अपनी लापरवाही का सबूत दे रहा है जिसकी वजह से लोगों में विभाग के प्रति रोष है अगर इस स्थान पर पैराफिट या रेलिंग होती तो शायद यह हादसा होने से बच सकता था।इस दुर्घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेश कुमार ने की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment