बाइक पर राईडिंग कर रहे थे चार युवक, ट्रक से टक्कर में एक की मौत-तीन चोटिल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरोसिरमौर।
रविवार को चार युवक बाइक की राइडिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक एक्रॉन फैक्टरी के समीप ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो चोटिल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बाइक पर नारीवाला का रहने वाला युवक दीपक कुमार, लखनऊ निवासी सर्वेश कुमार, उत्तर प्रदेश के रहने वाला अनूप कुमार पुत्र सतीश चंद व मेहरूवाला निवासी कुलदीप सिंह सवार थे। इसी दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
ब्यूरोसिरमौर।
रविवार को चार युवक बाइक की राइडिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक एक्रॉन फैक्टरी के समीप ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो चोटिल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बाइक पर नारीवाला का रहने वाला युवक दीपक कुमार, लखनऊ निवासी सर्वेश कुमार, उत्तर प्रदेश के रहने वाला अनूप कुमार पुत्र सतीश चंद व मेहरूवाला निवासी कुलदीप सिंह सवार थे। इसी दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने 19 वर्षीय अनूप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सर्वेश कुमार व कुलदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रैफर किया गया है, जबकि दीपक कुमार का इलाज पांवटा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि चारों ही युवक उद्योग में कार्यरत थे।
थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में बाइक सवारों की घोर लापरवाही सामने आई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment