दर्दनाक हादसा: मंडी में गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
पनारसा-जवालापुर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। औट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर कुल्लू अस्पताल पहुंचा दिया है। पनारसा से ज्वालापुर जा रही आल्टो कार नाऊ खमराधा के पास गहरी खाई में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे जिनकी मौके पर मौत हो गई।
लोगों को हादसे का पता सुबह चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची औट पुलिस ने दोनों शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय संजू और 26 वर्षीय इंद्र के रूप में हुई है। दोनों युवक पनारसा खमराधा मंडी के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ औट ललित महंत ने की मामले की पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment