परवाणू-शिमला रोड पर धंसी सड़क, हो सकता है बड़ा हादसा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सोलन। सहयोगी संवाददाता
परवाणू-शिमला रोड पर किसी भी वक़्त कोई हादसा पेश में आ सकता है। यहां पुलिस लाइन सोलन के पास फोरलेन की सर्विस वाली सड़क धंस गई है और बरसात के मौसम में किसी भी वक़्त ये गिर सकती है। बताया जा रहा है कि यहां ज़मीन के लागातार धंसने एक मंदिर और घर में भी दरारें आ गई हैं। इसमें ढंगा भी लगाया गया है लेकिन वे भी ग़िरने की कगार पर है।
ब्यूरो सोलन। सहयोगी संवाददाता
परवाणू-शिमला रोड पर किसी भी वक़्त कोई हादसा पेश में आ सकता है। यहां पुलिस लाइन सोलन के पास फोरलेन की सर्विस वाली सड़क धंस गई है और बरसात के मौसम में किसी भी वक़्त ये गिर सकती है। बताया जा रहा है कि यहां ज़मीन के लागातार धंसने एक मंदिर और घर में भी दरारें आ गई हैं। इसमें ढंगा भी लगाया गया है लेकिन वे भी ग़िरने की कगार पर है।
स्थानीय लोगों की माने तो ये ज़मीन धंसने और लैंडस्लाइन का सिलसिला फोरलेन का निर्माण पर खुदाई के चलते हो रहा है। अगर यह रोड या ढंगा ढहा तो कथेड़ की सड़क पर भी ख़तरा बढ़ जाएगा। इस बारे में डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है। जो भी जरूरी होगा, उसे किया जाएगा। फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे।
Comments
Post a Comment