WWE चैम्पियनशिप सोलन और मंडी में 4 और 7 जुलाई से शुरू
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सोलन || ग्रेट खली ने शनिवार को खुद यहां मीडिया के सामने कही। उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। सरकार का सहयोग तो है ही, एक्ट्रेस राखी सावंत और सपना चौधरी भी लोगों का मनोरंजन करेंगी। उन्होंने बताया कि वे हिमाचल वासियों को किसी भी सूरत में निराश नहीं होने देंगे। खली ने बताया कि इस WWE चैम्पियनशिप में अमेरिका, कनाडा समेत चार देशों के रेसलर्स फाईट करते नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इसी तरह सहयोग मिले तो वह हिमाचल में जल्द ही एकेडमी खोलेंगे, जहां हिमाचली युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी। 4 जुलाई को मंडी में और 7 जुलाई को सोलन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खली ने बताया कि कुछ बॉलीवुड एक्टर को भी निमंत्रण भेजा गया है। शाम सात बजे से दस बजे तक रेसलर्स की फाइट होगी। दर्शकों को करीबन 10 फाइट्स देखने का मौका मिलेगा। सीएम जयराम ठाकुर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। Editing:-Deepak Saini ©®:HA-2 Home