Posts

Showing posts from June, 2018

WWE चैम्पियनशिप सोलन और मंडी में 4 और 7 जुलाई से शुरू

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन ||   ग्रेट खली ने शनिवार को खुद यहां मीडिया के सामने कही। उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। सरकार का सहयोग तो है ही, एक्ट्रेस राखी सावंत और सपना चौधरी भी लोगों का मनोरंजन करेंगी।  उन्होंने बताया कि वे हिमाचल वासियों को किसी भी सूरत में निराश नहीं होने देंगे। खली ने बताया कि इस WWE चैम्पियनशिप में अमेरिका, कनाडा समेत चार देशों के रेसलर्स फाईट करते नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इसी तरह सहयोग मिले तो वह हिमाचल में जल्द ही एकेडमी खोलेंगे, जहां हिमाचली युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी। 4 जुलाई को मंडी में और 7 जुलाई को सोलन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खली ने बताया कि कुछ बॉलीवुड एक्टर को भी निमंत्रण भेजा गया है। शाम सात बजे से दस बजे तक रेसलर्स की फाइट होगी। दर्शकों को करीबन 10 फाइट्स देखने का मौका मिलेगा। सीएम जयराम ठाकुर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। Editing:-Deepak Saini ©®:HA-2 Home

नदी में डूबे 2 सगे भाईयों की हुई मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कांगड़ा ||  धर्मशाला  के जयसिंहपुर में न्यूगल नदी दरिया में 2 सगे भाई डूब गए | अरुण और सुनील नाम के दोनों भाई ऊना के हरोली के निवासी थे, अरुण 23 साल का जबकि सुनील की उम्र थी 21 साल की थी. दोनों अपने परिजनों के साथ आज सुबह ही बाबा बालकरुपी में माथा टेकने आये थे | इस दौरान जब सभी दरिया में हाथ-पैर धोने के लिए उतरे तो सुनील का पांव फिसला तो सुनील को बचाने के लिए अरुण दरिया में कूदा लेकिन उसकी भी डूबने से जान चली गई, फ़िलहाल स्थानीय प्रशासन की मदद से दोनों के शवों को निकाला गया है | वहीं प्रशासन ने फ़ौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिजनों को दिए 20-20 हज़ार रुपये दिए है | Editing:-Deepak Saini ©®:KBT Home

स्कूल के असुरक्षित भवन की दीवार गिरी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चंबा ||   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डियूर में शुक्रवार को असुरक्षित भवन की दीवार गिर गई। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल की दीवार टूटकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि कोई भी दीवार के मलबे की चपेट में नहीं आया। अन्यथा जान माल का नुकसान हो सकता था।  हादसा शुक्रवार सुबह नौ बजे हुआ। जब स्कूल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्कूल गेट खोल रहा था। उसी दौरान भवन की दीवार क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीवार के पत्थरों की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। हादसा बाद में होता कई बच्चे इसकी चपेट में आ सकते थे। स्कूल में 350 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इससे जान माल का काफी नुकसान भी हो सकता था। क्योंकि जिस स्थान पर दीवार का मलबा गिरा, वहां पर छात्र सुबह की प्रार्थना करते हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी को दे दी। प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधन को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।  इस घटना में शिक्षा विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। क्योंक...

घायल युवक के वीडियो बनाने के चक्कर में नहीं पहुंचाया अस्पताल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बिलासपुर ||  रानीकोटला में एक सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़फता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाना जरूरी नहीं समझा। मानवता को शर्मसार करने वाले वीडियो में घायल युवक गुहार लगता रहा कि उसे अस्पताल ले चलो। लेकिन, मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। किसी ने युवक को अस्पताल पहुंचाना जरूरी नहीं समझा। बताया जा रहा है कि युवक की मौत अधिक खून बहने के कारण हुई है। उल्लेखनीय है कि वीरवार को युवक बाइक पर जा रहा था कि रानीकोटला में ट्रक की चपेट में आ गया था। ट्रक ने युवक की दोनों टांगों को कुचल दिया था। मौके पर लोग भी इकट्ठे हो गए। लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।  लेकिन, किसी ने युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की। कोई कहता रहा कि पुलिस आएगी और घायल को उठाकर अस्पताल ले जाएगी। हालत देखकर किसी भी रूह कांप जाती, लेकिन यहां मानों मानवता मर चुकी थी, इंसानियत खत्म हो चुकी थी। अगर लोगों ने तमाशा देखने की बजाये युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ...

साइबर क्राइम का शिकार हुई महिला, खाते से निकले हजारों रुपए

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कांगड़ा ||  साइबर क्राइम द्वारा एक और महिला धोखाधड़ी का शिकार हुई है। उपमंडल बैजनाथ की एक महिला ने बताया कि वह क्षेत्र के एक बैंक की ग्राहक है तथा 18 जून को उसका ए.टी.एम. कार्ड काम नहीं कर रहा था तो इसकी शिकायत उसने बैंक में की। 25 जून को उसे मोबाइल पर फोन आया कि हम आपके बैंक से बोल रहे हैं तथा हमें सूचना मिली है कि आपका ए.टी.एम. कार्ड काम नहीं कर रहा है तथा आपका ए.टी.एम. कार्ड फोन कॉल पर ही ठीक कर दिया जाएगा। इसके लिए अपने आधार कार्ड का नंबर बताएं। महिला ने बैंक अधिकारी समझकर दे दी जानकारी महिला ने बैंक अधिकारी समझकर फोन करने वाले को अपना आधार कार्ड नंबर तथा अन्य जानकारी दे दी, जिस पर कुछ ही समय में उसके मोबाइल पर 8000 विड्रॉल होने का मैसेज आ गया। महिला ने बताया कि वह समझ गई कि वह ठगी का शिकार हो गई है। इस पर उसने अपने दूसरे नंबर से आए हुए फोन नंबर पर कॉल की, जिस पर कॉल उठाने वाले ने अपने आप को चंडीगढ़ का रहने वाला बताया तथा ट्रू कॉलर में यह नंबर किसी मुकेश कुमार के नाम से आ रहा है जबकि यह सिम राजस्थान की बताई जा रह...

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इस साइट के नाम पर चलता रहा धंधा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला ||  पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शिमला के मशोबरा में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। एक महिला समेत दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पंजाब के रहने वाले हैं। जिस युवती को यह दलाल ग्राहक के पास भेजने वाले थे, उस युवती को नारी निकेतन मशोबरा भेजा गया है। यह चंडीगढ़ की रहने वाली है। इनके कब्जे से छह मोबाइल, पैसे और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।लग्जरी कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।  पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि इंटरनेट पर शिमला एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से ऑनलाइन साइट चल रही है और उसमें शिमला के किसी भी हिस्से में एस्कॉर्ट सर्विस देने का दावा किया जा रहा है। उसमें दलाल का नंबर भी दे रखा है जो काल गर्ल्स मुहैया करवाता है। पुलिस को यह भी बताया गया कि यह दलाल हिमाचल का कोई भी नंबर नहीं उठाता। डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने दिल्ली से एक मोबाइल सिम मंगवाया। एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढा गया, जिसके बोलने का तरीका बाहरी लगे।  जिस व्यक्ति को नकली ग्...

चरस मामले: पूर्व विधायक का बेटा कोर्ट से रिहा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  मंडी || 00 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर के बेटे समेत एक अन्य नाबलिग को जूवेनाइल कोर्ट  पेश किया गया। दसवीं के सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के रिकार्ड के आधार पर आरोपी को रिहा कर दिया गया है। जबकि अन्य दूसरे नाबालिग को भी रीलिज किया गया है। हालांकि, मामले में पूर्व विधायक के बेटे के नाबालिग अथवा बालिग होने को लेकर पेच फंसा हुआ है। पंचायत रिकार्ड और आधार कार्ड तथा शैक्षणिक दस्तावेजों में नाबालिग के उम्र में भिन्नता के पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।   पुलिस नाके पर पकड़ा गया था उधर, कोर्ट ने अभी तक की पुलिस जांच को आधार मानते हुए दोनों नाबालिगों को मामले में रिलीज कर दिया है। कुछ दिन पहले ही बिलासपुर के पूर्व विधायक का बेटा 500 ग्राम चरस के साथ तीन अन्य साथियों के साथ मंडी के भ्यूली में पुलिस नाके के दौरान पकड़ा गया था। साथियों में एक नाबालिग जबकि दो साथी बालिग थे। वारदात में शामिल गाड़ी भी पूर्व विधायक के नाम से पंजीकृत है। एएसपी मंडी भूपेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों नाबालिग...

सड़क से लुढ़की बस पेड़ के साथ लटकी, 25 यात्रियों की अटकी जान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कांगड़ा ||  डाडासीबा से संसारपुर टैरेस के पास वीरवार सुबह एक प्राइवेट बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। जिसमें 25 के करीब यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि सब यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई।  जानकारी के मुताबिक डाडासीबा से तलवाड़ा जा रही प्राइवेट बस सुबह बन्धोल के समीप सड़क पर गिरे पेड़ के कारण साइड से निकालने पर मिटटी धंसने से सड़क से नीचे लुढ़क गई और एक पेड़ के साथ लटक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं बारिश ज्यादा होने के कारण बस में सवारियां भी लगभग 20 से 25 के करीब थीं, जबकि इस बस में रोजाना सवारियां ज्यादा ही होती हैं। बस में 5 से 6 बच्चों सहित कई महिलाए थीं व बाकी व्यक्तियों व बस कंडक्टर सहित 20 से 25 सवारियां थीं जोकि सभी सुरक्षित हैं।  Editing:-Jatin ©®:PK Home

शिमला में सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश, ऑनलाइन चलता था धंधा

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला    ||    शिमला के वीआईपी इलाके मशोबरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि मशोबरा के एक निजी होटल में यह धंधा चल रहा था। जिसमें पंजाब की लड़की के जरिए तीन दलाल इस धंधे में शामिल थे। ये वेबसाइट के जरिए चलता था और ऑनलाइन ग्राहकों को बुलाया जाता था। पुलिस ने लड़की को दलालों के चंगुल से छुड़ा लिया है जबकि तीनों दलालों को गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला ओमपति जामवाल ने मामले की पुष्टि की है।  Editing:-Vishal Kumar ©®:PK Home

जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को लोग मजबूर, प्रशासन से कोई सहायता नही

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चम्बा  ||    विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत प्रीणा के 14 गांवों के लोगों को हर दिन अपने कार्यों के लिए गांव से बाहर जाने के लिए जान हथेली पर लेकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हालांकि इन लोगों को यह बात भलीभांति पता है कि अगर अंडोरा नाला पर ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर बनाई गई अस्थायी पुल से गुजरते समय जरा सी चूक हो जाए तो जान जा सकती है लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं होने के चलते लोगों को न चाहते हुए भी मौत की इस पुली को पार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। किसी भी सरकार व प्रशासन ने नहीं सुनी मांग हैरानी की बात है कि लंबे समय से प्रीणा पंचायत के लोग इस नाले पर स्थायी पुल के निर्माण करने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी सरकार व प्रशासन ने इस मांग के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है। यही वजह है कि अब तक इस मौत की पुली को पार करते समय कई ग्रामीण गिर कर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं दर्जनों मवेशियों की गिरकर मौत हो चुकी है। हंडोरा नामक खड्ड पर ग्रामीणों द्वारा बनाई गई यह अस्थायी पुली हर वर्ष बारिश के दिनों मे...

पुलिस ने पकड़े गैंगरेप के आरोपी, सलाम है पुलिस को

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  कुल्लू  ||  गैंगरेप के आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस द्वारा बिछाया गया जाल कामयाब रहा। कुल्लू से निकलने के बाद पंजाब के भठिंडा में बैठे गैंगरेप के एक आरोपी का नंबर पुलिस को वारदात की शिकार लड़की के मोबाइल फोन से मिला था। उसी नंबर पर कुल्लू से एक महिला पुलिस कर्मी ने आम लड़की बनकर फोन किया। गैंगरेप का आरोपी चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गया और उसने आम लड़की बनकर फोन कर रही महिला पुलिस कर्मी को अपना आधार कार्ड भेज दिया। आधार कार्ड या उसके किसी अन्य आइडैंटिटी प्रूफ को हासिल करने के लिए ही पुलिस ने यह खेल खेला था, जिसमें आरोपी फंस गया। उसके बाद 23 जून को कुल्लू से पुलिस का दल रवाना हुआ और आधार कार्ड में दर्शाए नाम-पते पर पहुंचकर पहले गैंगरेप के एक आरोपी को दबोचा और फिर अन्य 2 भी उसी की निशानदेही पर धर लिए गए। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश बुधवार को रिमांड पर चल रहे इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए हैं। फरार चल रहे कुल्लू जिला के ही 2 अन्य...

बादल फटा, चम्बा-चामुंडा-जुम्हार सड़क मार्ग अवरुद्ध

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चम्बा ||  : मंगलवार की शाम को जिला मुख्यालय के साथ लगते चम्बा-चामुंडा-जुम्हार सड़क मार्ग पर बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिस कारण यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। रास्ता बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर मौके पर पहुंच गए और जे.सी.बी. लगा कर इस मार्ग को 2 घंटों में पूरी तरह से एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी की महिला सुनीता देवी ने बताया कि वह बारिश के दौरान जब अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठी हुई थी तो जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब बाहर निकल कर देखा तो भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। चपेट में आ सकते थे कई मकान  उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार के साथ मलबा आया अगर वह बीच में 3 भागों में नहीं बंटता तो इसकी चपेट में उनके मोहल्ले के कई मकान आ जाते। ऐसा होने पर यह घटना भारी जानमाल के नुक्सान का कारण बन जाती। लोक निर्...

अब पंजाब में भी रेप के आरोप में होगी फांसी, आर्थिक अपराधियों की जब्त होगी संपत्ति

  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चंडीगढ़ ||   पंजाब मंत्रिमंडल ने दुराचार और आर्थिक अपराधों में भगोड़ों से संबंधित केंद्र सरकार के दो अहम अध्यादेशों को राज्य में लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी दी। बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान क्रिमिनल ला (अमेंडमेंट) आर्डिनेंस, 2018 (आर्डिनेंस नंबर 2 ऑफ 2018) जिसे केंद्र सरकार द्वारा दुराचार संबंधी कानून को और सख्त बनाने के लिए लाया गया है, को पंजाब गजट में प्रकाशित करने की अनुमति दी गई, ताकि इसके संबंध में आम लोगों को जागरूक और राज्य में इस कानून को प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा सके। मुख्यमंत्री दुराचारियों को सख्त सजा दिए जाने के हक में थे और बाकी सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी उनका समर्थन किया। इसके साथ ही भगोड़े आर्थिक अपराधियों संबंधी अध्यादेश, 2018 को लागू करने पर वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने बड़े सार्वजनिक हित में इस अध्यादेश को राज्य के गज़ट में फिर प्रकाशित करने को भी हरी झंडी दे दी। दुराचार/गैंगरेप के अपराध में अब होगी सजा 12 वर्ष...

अब और कड़ा होगा 14वें दलाईलामा का सुरक्षा घेरा

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो धर्मशाला || विश्व धर्मगुरु 14वें दलाईलामा की सुरक्षा को लेकर सामने आ रही अटकलों के बाद अब तिब्बती प्रशासन और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। दलाईलामा के सुरक्षा घेरे को हर जगह मजबूत करना शुरू कर दिया है। उनके नजदीक कहीं पर भी कोई भी संदिग्ध न जा पाए, इसके लिए सभी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे नियमित का कार्य बता रहे हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो अब पुलिस से लेकर तिब्बती सुरक्षा टीम कोई भी ढील बरतने के लिए तैयार नहीं है। कुछ दिन से 83 वर्षीय दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कई बातें सामने आ रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि भिक्षुओं के भेष में ही कोई भी दलाईलामा पर हमला कर सकता है। ऐसे में दलाईलामा के टीचिंग संबंधी कई कार्यक्रमों में भी अब हर आने जाने वाले बौद्ध भिक्षु से लेकर अन्य लोगों पर न केवल पुलिस व अन्य एजेंसियों की नजर रहेगी, बल्कि धर्मगुरु से मुलाकात करने वालों की विस्तार से चेकिंग भी होगी। उनके सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा। उसके बाद ही उन्हें मंदिर के भीतर आने की अनुमति होगी। इसके अलावा मैक्लोडगंज म...

दो छात्राओं को लिफ्ट देकर पांच युवकों ने किया गैंगरेप

Image
  ©® File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़ ||  ब्यूरो   कुल्लू||   मनाली में लिफ्ट देकर पांच युवकों ने दो छात्राओं के साथ गैंगरेप किया। मामले में तीन पंजाब के बठिंडा व दो स्थानीय युवाओं के नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस ने पंजाब के तीनों पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो स्थानीय युवाओं की तलाश जारी है।  पीड़ित छात्राओं में एक लड़की नाबालिग है। मामला 15 जून का है और पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर 17 जून को उनके लापता होने का केस दर्ज किया था। अब गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। जांच अधिकारी एवं महिला थाना कुल्लू की प्रभारी ओमा ठाकुर ने कहा कि दोनों पीड़ित लड़कियों ने 15 जून को सेउबाग नामक स्थान पर मनाली की तरफ जा रहे एक पर्यटक वाहन से लिफ्ट ली और उन्होंने मनाली जाने की बात कही। मनाली पहुंचने पर दोनों लड़कियों को युवक जबरन होटल में ले गए और दुराचार किया गया। इस बीच परिवार के लोगों ने 17 जून को दोनों लड़कियों के लापता होने का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मनाली से ढूंढ निकाला। बाद में लड़कियों ने पूरी व्यथा पुलिस को बत...