Posts

Showing posts from August, 2020

दुःखद ख़बर:नही रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, आज हुआ निधन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। प्रणब मुखर्जी 84 वर्ष के थे। प्रणब मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, 'भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया। आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।' प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'पूर्व राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। श्री प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन ...

आ गई हिमाचल सरकार कि अनलॉक 4.0 कि गाईडलाइन, खुलेंगे धार्मिक संस्थान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। स्पेशल डेस्क राज्य सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि इसके लिए अलग से SOP जारी की जाएगी।  टूरिजम से जुडी इकाइयों को खोलने की मंजूरी दी गई है, इसके लिए भी SOP बनाई जाएगी। नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पहले की ही तरह पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।  प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा बंद रहेगी। हालांकि टैक्सी सेवा पहले की तरह जारी रहेगी। टैक्सी चालक पंजीकरण के बाद आ जा सकेंगे। प्रदेश में 30 सितंबर तक स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।  21 सितंबर से स्कूलों में 50 फीसदी शिक्षक और गैर शिक्षकों को बुलाया जा सकता है। सिनेमा हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे। शिक्षण संस्थानों को क्वारंटीन सेंटर नहीं बनाया जाएगा।  Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com ...

न्यायालय अपमानवां मामल:सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को लगाया ₹1 का जुर्माना

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली। फ़ाइल फ़ोटो: प्रशांत भूषण उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सोमवार को उनपर एक रुपये का जुर्माना लगाया। अदालत ने कहा कि यदि वह इसे 15 सितंबर तक जमा नहीं कराते हैं तो उन्हें तीन महीने की जेल और तीन साल तक प्रैक्टिस करने से रोक दिया जाएगा। यह फैसला न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनाया. इससे पहले अदालत ने 25 अगस्त को उनकी सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। प्रशांत भूषण को सजा सुनाने के मुद्दे पर शीर्ष अदालत ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से राय मांगी थी। जिस पर वेणुगोपाल ने कहा था कि प्रशांत भूषण को चेतावनी देकर छोड़ देना चाहिए। बता दें कि वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिए सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगने से इनकार कर दिया था।  25 अगस्त को अदालत ने सुरक्षित रख लिया था फैसला  शीर्ष अदालत 25 अगस्त को वकील प्रशांत भूषण से उनके द्वारा उच्चतम न्यायालय और न्यायाधीशों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर माफी मंगवाने में स...

ज़िला चम्बा और हमीरपुर में आए कोरोना के नए 20 मामले

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो चम्बा/हमीरपुर। सोमवार को सुबह हमीरपुर व चंबा में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर निवासी एक महिला की टांडा अस्पताल में मौत हो गई थी, उसकी रिपोर्ट भी पाॉजिटिव आई है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में रविवार को उपचाराधीन हमीरपुर की बड़सर निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को ब्रेन ट्यूमर था। उपचार के दौरान 21 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट लिया गया और 22 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  उधर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। नालागढ़ क्षेत्र का 45 वर्षीय व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आया था। सीएमओ सोलन डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया व्यक्ति को और भी कई गंभीर बीमारियों ने जकड़ा हुआ था। इस कारण पीजीआई में उसने दम तोड़ दिया। चंबा जिला में छह लोग जुलाकड़ी, तीन लोग हरदासपुरा व एक तीसा के धनेरी गांव में पाया गया है।  दूसरी ओर हमीरपुर में 10 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 17 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चन...

HPTU में 2021 में आएंगे 21 नए ट्रेड, मार्किट कि मांग के अनुसार होगा सर्वे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 21 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिसमें बीटैक कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमेशन, जिम, ओपन थिएटर, स्टेडियम, स्किल डिवैल्पमैंट सहित कई नए कार्य शुरू किए जाएंगे और यूनिवर्सिटी को अगले साल तक पूरी तरह से पेपरलैस किया जाएगा। यह जानकारी शिमला में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने पत्रकारों से सांझा की। नए शोध करने वाले छात्र को मिलेगी प्रोत्साहन राशि उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय कई कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। नए शोध करने वाले छात्र को 50 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जबकि अध्यापकों के लिए भी 30 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। 4 सितम्बर से तकनीक विश्व विद्यालय वार्षिक परीक्षाओं को शुरू करने जा रहा है और 30 सितम्बर तक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय अगले सत्र से योग विषय को भी शुरू करने जा रहा है। पहली बार ऑफ कैंपस की शुरूआत मंत्री ने बताया कि इसके अलावा तकनीकी विश्ववि...

कुल्लू: हरियाणा से चोरी-छिपे पहुंचे पर्यटक, गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। मुकेश ठाकुर कोरोना काल के दौरान चोरी-छिपे जिला में प्रवेश करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस ने रोपा बैरियर पर पानीपत से आए चार पर्यटकों को बिना कोविड टेस्ट रिपोर्ट के पकड़ा है। ये सभी पार्वती घाटी के कसोल जा रहे थे। पुलिस के अनुसार उनका एक दल रोपा पर चेकिंग पर था। इस दौरान पानीपत से आए चार पर्यटकों को पूछताछ के लिए रोका गया। पूछताछ पर पर्यटकों ने बताया कि वे पानीपत से आए हैं। पुलिस ने उन्हें कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने को कहा लेकिन वे रिपोर्ट पेश नहीं कर सके। गहन पूछताछ पर पुलिस ने पाया कि ये सभी पार्वती घाटी के कसोल जा रहे थे। कसोल को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पुलिस बाहरी राज्यों के कई लोगों पर चोरी-छिपे और अधूरे दस्तावेजों के साथ प्रवेश के लिए मामले दर्ज कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि चार पर्यटकों को रोपा बैरियर पर पकड़ा गया है। ये सभी पर्यटक पानीपत से आए थे और कसोल जा रहे थे। लेकिन इनके पास वैध कोविड रिपोर्ट नहीं पाई गई। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल...