Posts

Showing posts from December, 2020

Hamirpur:डीसी-एसपी ने किया बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर का दौरा

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।   उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने वीरवार शाम को एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और अन्य अधिकारियों के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर का दौरा करके सभी आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।   उपायुक्त ने बताया कि नववर्ष पर बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। विशेषकर, कोविड-19 के संबंध में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

शिमला: कोविड 19 के नए स्ट्रेन वायरस को लेकर अलर्ट पर IGMC शिमला, आइसोलेशन वार्ड तैयार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अमन खांगटा कोरोना (Corona Virus) के नए स्ट्रेन वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) प्रशासन अलर्ट पर है. आईजीएमसी प्रशासन ने इस नए स्ट्रेन के रोगियों के लिए अस्पताल (Hospital) के अंदर एक अलग से दो बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा है. वहीं अगर इस स्ट्रेन के अगर ज्यादा मामले आते हैं तो उसके लिए भी प्रशासन ने बैकअप प्लान तैयार किया है आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर अस्पताल में पूरी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि उपचार के लिए भी अलग से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मी की टीम तैनात की गई है. यह वायरस कोरोना का ही नया स्वरूप है और इस वायरस (Virus) से संक्रमित होने की ज्यादा संभावना है. आईजीएमसी में 358 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना संक्रमित डॉ. जनक ने बताया कि कोरोना काल में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कारोना से 264 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दूसरी बीमारियों से मरने वालों की संख्या 1310 रही.कोरोना के बावजूद 2020 में 4 लाख 19 हजार मरीजों को ओपीडी में देखा गया. इस दौरान दौरान ...

बिलासपुर: बस स्टैंड में मिला एक व्यक्ति का शव

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  बिलासपुर। क्राइम डेस्क पुलिस थाना सदर के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बस स्टैंड में एक व्यक्ति वीरवार सुबह  मृत अवस्था मे पाया गया । बस स्टैंड में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में देख बस स्टैंड के चौकीदार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी। पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।  प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की मृत्यु का कारण ठंड से लग रहा है, फिर भी पुलिस हर पहलू को मदे नजर रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान अनिल कुमार गाँव डरोह पोस्टऑफिस जेजवी तहसील झंडूता के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर बिलासपुर संजय शर्मा ने की है।   Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Hi...

हमीरपुर:उपायुक्त ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बुधवार को हमीर भवन में जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के साथ बैठक करके  पंचायतीराज संस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया, चुनाव चिह्न आवंटन, मतदान और अन्य सभी प्रक्रियाओं तथा इनसे संबंधित आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।   उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित तमाम प्रक्रियाओं से अवगत करवाएं, ताकि इन प्रक्रियाओं के दौरान किसी भी तरह का संशय या अनावश्यक विवाद न हो। देवाश्वेता बनिक ने कहा कि जिला की सभी ग्राम पंचायतों में वीरवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बावजूद अगर नामांकन प्रक्रिया के दौरान कहीं पर भी कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है तो एसडीएम तुरंत सहायक निर्वाचन अधिकारियों का मार्गदर्शन ...

जिला में वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक प्राप्त करें बैंक - उपायुक्त

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला।     बचत भवन में आयोजित बैकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए .. जिला में बैंक वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को इस वर्ष के अंत तक प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में आयोजित बैकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न बैंकों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला में ऋण जमा अनुपात को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने के लिए बैंको को प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना का लक्ष्य 5400 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था जबकि अभी तक 1997.88 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इनकी प्राप्ति में वृद्धि की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण जिला में विभिन्न बैंकों द्वारा वित्तिय साक्षरता शिविरों के आयोजन में कमी आई थी। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि विभिन्न बैंक अपने-अपने क्षेत्र मंे अधिक से अधिक वि...

31 दिसंबर, 1 और 2 जनवरी को दाखिल होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के नामांकन पत्र

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। जिला में नगर निकायों के नामांकन के बाद अब पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां भी आरंभ कर दी गई हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर उम्मीदवार 31 दिसंबर और 1 और 2 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे।   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकरी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 6 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 6 जनवरी को नाम वापस लेने की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। देवाश्वेता बनिक ने बताया कि नामांकन के लिए निम्रलिखित दस्तावेज एवं औपचारिकताएं जरूरी हैं : - 1. अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का नाम मतदाता सूची में विर्निदिष्ट स्थान पर दर्ज होना अनिवार्य है और निर्वाचन हेतु 21 वर्ष की आयु पूर्ण करता हो। 2. नामांकन पत्र (प्ररूप-18)। 3. न देय प्रमाण पत्र (प्ररूप-18 क) जो पंचायत सचिव द्वारा जारी तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्ष...