इलेक्शन ड्यूटी में 4 कर्मचारियों को अनुपस्थिति रहना पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। आदेशों के अनुसार राज आनंद शर्मा वरिष्ठ सहायक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पांवटा साहिब मतदान अधिकारी-1 व राकेश बन्सल, संचीत अग्रवाल प्रवक्ता, कमलजीत सिंह टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पांवटा साहिब पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे।
ये कर्मचारी 15 जनवरी, 2021 को चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। चुनाव कार्यक्रम को बाधित करने व सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
Comments
Post a Comment