Sirmaur: कई ज्यादा इलाके में कौवों कि हुई मौत से मचा हड़कम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सिरमौर। संवाद सूत्र
पांवटा साहिब उपमंडल में एक साथ सैंकड़ों कौवों के मृत पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पशुपालन विभाग की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पांवटा साहिब की तिब्बतियन कालोनी के पास एक फार्म हाऊस के निकट लोगों ने बड़ी तादाद में कौवों को मरा हुआ पाया। इसके बाद संबंधित विभाग को सूचना दी गई।
स्थानीय निवासी शिव सिंह असवाल ने बताया कि तिब्बतियन कालोनी के पास बड़ी संख्या में मृत पक्षी पाए गए हैं। पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है तथा मृत कौवों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। विभाग की टीम ने जेसीबी से मृत पक्षियों को जमीन में दफन कर दिया है। पशुपालन विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित महाजन का कहना है कि बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए हैं जिनकी टैस्टिंग के लिए रिपोर्ट भेजी गई है ताकि यह पता चल सके कि मौत किस कारण से हुई है। बर्ड फ्लू की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment