पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पर आयोजित समारोह एवं गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बचत भवन में बैठक का आयोजन

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो

शिमला।



उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष एवं  गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बचत भवन में बैठक का आयोजन कर तैयारियों का जायजा लिया।


उन्होंने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों तथा परेड में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सैन्य, पुलिस व अन्य बलों के अधिकारियों से कार्यक्रम के संबंध में सभी तैयारियां जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगामी 10 दिनों के भीतर अन्य बैठक कर कार्यों की प्रगति समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्षों पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6 मुख्य विभागों जिनमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पदम देव परिसर में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को 23 जनवरी, 2021 को सांय तक स्थापित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पूर्व की भांति सेना, पुलिस, होमगार्ड, अग्निश्मन, एक्स सर्विसमेन, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाईड, हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन दल, हिमाचल प्रदेश डाक सेवा सैनिक, श्वान दस्ता परेड में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, वन, बागवानी, शिक्षा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, हिम ऊर्जा, कृषि विभाग, नगर निगम शिमला, पुलिस विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राज्य फोरेंसिंक साईंस जुन्गा के अतिरिक्त इस समारोह में आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित झांकी भी निकाली जाएगी।


उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते विभिन्न जिलों के दल इसमें भाग लेंगे जबकि नागा रेजिमेंट की काॅन्टिन्यूटी ड्रिल भी कार्यक्रम में शामिल की गई है। इस संबंध में जिला भाषा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त डाॅ. पूनम, जिला राजस्व अधिकारी संतराम शर्मा, योगेश गुप्ता महाप्रबंधक डीआईसी, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी शिमला उमेश कश्यप, 2 नागा रेजिमेंट मेजर रोहित डोभाल, कमांडेट 3 बटालियन शिमला होमगार्ड आरपी नेपटा, सहायक कमंाडेट आईटीबीपी अनिल कुमार पांडे, एसएसबी कमांडेट डाॅ. पी मित्रा, होमगार्ड 2 बटालियन शिमला कमांडेट बीएस चैहान, एनसीसी नायब सूबेदार मोहम्मद अफरोज अली, 2 नागा रेजिमेंट सूबेदार कुबेर रावत, संयुक्त निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड अनुराग पराशर, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती, खाद्य एवं वितरण अधिकारी श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नंदना चैहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाॅल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी