भोरंज में मतगणना अधिकारियों को करवाया पूर्वाभ्यास
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। ब्यूरो
विकास खंड भोरंज के अंतर्गत आने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद के विभिन्न वार्डों की मतगणना भी 22 जनवरी को होगी। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। मतगणना के लिए तैनात किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा ने मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पूर्वाभ्यास के दौरान तहसीलदार अनिल मनकोटिया, बीडीओ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment