सिरमौर:पुलिस नाके पर नशीले कैप्सूल समेत एक गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सिरमौर। दिनेश कुमार
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब के लिए एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल की खेप लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहराल में नाका लगाया। नाके के दौरान सामने से कुलदीप ठाकुर पुत्र विधि चंद निवासी बद्रीपुर पैदल आया तो पुलिस ने रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 600 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment