हिमाचल नए प्रधान व उप्रधानो को इस दिन SDM दिलाएंगे शपथ
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
हिमाचल प्रदेश में पंचायतों की 27 जनवरी की पहली बैठक में प्रधान ही नए पंचों को शपथ दिलाएंगे। जबकि प्रदेश में नए चुने गए प्रधानों और उप प्रधानों को 22 से 26 जनवरी तक संबंधित एसडीएम शपथ दिलाएंगे। प्रदेश की कुल 3585 पंचायतों के लिए नए प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंच चुनाव के माध्यम से चुने जा रहे हैं। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायतों के नए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय कर दिया है।
प्रधानों और उपप्रधानों को क्षेत्र के संबंधित एसडीएम 22 से 26 जनवरी तक शपथ दिलाएंगे। दूसरी ओर, प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों को जीतने के हफ्ते के भीतर शपथ दिलवाने का प्रावधान है। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि नियमों में प्रावधान किया गया है कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को चुनाव जीतने के हफ्ते के भीतर शपथ दिलाना जरूरी है। ये सदस्य शपथ ग्रहण करने के बाद जिप और पंस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनेंगे।
Comments
Post a Comment