प्रदेश ने मनाया 50वां हिमाचल स्थापना दिवस
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समारोह में पहुंच गए हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया और खुली जीप में रिज मैदान पर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।
हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के 50 वर्ष आज पूरे कर रहा है। इस अवसर पर हिमाचल दिवस का राज्यस्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह शिमला के रिज मैदान पर मनाया जा रहा है। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल नहीं होंगे। उनका शिमला का दौरा टल गया है। वह कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है।
Comments
Post a Comment