राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक कर्मियोंके लिए तटरक्षक पदक का अनुमोदन किया
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस, 2021 के अवसर पर अदम्य वीरता और विशिष्ट/सराहनीय सेवा के लिए निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है: -
(क) राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)
1. आईजी देव राज शर्मा, टीएम (5015-वी)
2. आईजी अरुण श्रीवास्तव, टीएम (4025-वी)
(ख) तटरक्षक पदक (वीरता)
1. डीआईजी अनुराग कौशिक (0428-वी)
2. प्रताप नारायण, पी/एडीएच (एमई), 02433-एल
3. यदुराज यादव, पी/एडीएच (एमई), 02497-जेड
4. रवि कुमार, यू/एनवीके (एमई), 13104-एम
(ग) तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)
1. डीआईजी कैलाश नेगी (0311-ई
2. सोम लाल, पी/एडीएच(आरपी), 00826-एच
26 जनवरी 1990 के बाद से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय तटरक्षक कर्मियों को ये पुरस्कार दिए जाते हैं।
Comments
Post a Comment