Hamirpur: पंचायत चुनावों के पीठासीन एवं चुनाव अधिकारियों के लिए पूर्वाभ्यास
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
पंचायत चुनावों के लिए नियुक्त पीठासीन एवं चुनाव अधिकारियों का पूर्वाभ्यास आज बचत भवन हमीरपुर में आयोजित किया गया। खंड विकास कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत आने वाली 25 पंचायतों के लिए कुल 53 चुनावी दलों व आरक्षित स्टाफ का पूर्वाभ्यास दो सत्रों में प्रातः एवं दोपहर बाद करवाया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) डॉ. चिरंजी लाल ने कहा कि सभी कर्मचारी लोकतंत्र के इस लघु पर्व को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें और चुनाव संबंधी नियमों का भी पूरा ध्यान रखें। कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों एवं सावधानियों का भी ध्यान रखें।खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी (मतदान) को पोस्टल बैलेट पेपर आवश्यक जानकारी दर्ज करने के लिए वितरित कर दिए हैं। इस अवसर पर पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्रामीण रोजगार सेवक व बीडीओ कार्यालय के स्टाफ कर्मी भी उपस्थित थे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment