शिमला:एसडीएम की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समीति की समीक्षा बैठक आयोजित
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
उपमण्डल अधिकारी नागरिक (शहरी) मंजीत शर्मा ने आज अपनी कार्यालय कक्ष में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के लिए क्रियान्वित प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, व महिला सशक्त योजना तथा खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समीति की समीक्षा बैठक ली।
उन्होनें कहा कि नगर निगम शिमला के समस्त पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को एकत्रित करें और उन्हें विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाएं, जिससे कि शहर के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का धरातल में लोगों को जागरुक करना आवश्यक है ताकि वंचित वर्ग को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
उन्होनें बाल विकास परियोजना अधिकारी से आहवान किया कि वे अपने वृत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं की मासिक बैठक आयोजित करें ताकि वे शोषित वर्गों से संबधित लोगों को जागरुक कर सकें ताकि वर्तमान प्रदेश सरकार की समावेशी एवं जन हितैषी नीतियों एवं निर्णयों का लाभ लोगों को मिल सके । इस दौरान महिला विकास परियोजना अधिकारी ममता पाॅल ने विभाग द्वारा क्रियाशील योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस दौरान कृषि प्रसार अधिकारी किरण गुप्ता, उप जिला शिक्षा निदेशक अजय शर्मा तथा जिला प्रोग्राम आॅफिसर सी एम ओ आॅफिस शिमला डा0 ईशा, तहसील वेलफेयर आॅफिसर सुरेन्द्र भिम्टा, इंसपेक्टर डी एफ एस सी सुनील मेहता, एवं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डा0 चेतन चैहान तथा पार्षद बालूगंज वार्ड किरण बावा एवं पार्षद बैनमोर किमी सूद भी उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment