दर्दनाक हादसा: बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई टिप्पर से, मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। अभिषेक कुमार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में गग्गल के सनौरा से तियारा मार्ग पर गुरुवार सुबह सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. बाइक सवार बैदी में मोड़ पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक (Moter Bike) सवार की पहचान 32 वर्षीय संदीप कुमार निवासी तियारा के रूप में हुई है. संदीप बनोई में डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था।
काम पर जा रहा था संदीप
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह संदीप बाइक पर काम को जा रहा था. बैदी के पास उसके आगे एक और बाइक चल रही थी. दोनों तेज गति में थे कि आगे वाली बाइक ने अचानक ब्रेक लगा दी. ब्रेक लाइट दिखते ही संदीप ने भी ब्रेक लगाई और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. हेलमेट का स्ट्रैप न लगाने के चलते गिरते ही उसका हेलमेट खुल गया और सिर में गंभीर चोट आ गई. संदीप कुमार तियारा से सनौरा की तरफ आ रहा था.
हेलमेट खुल गया
हेलमेट गिरकर साथ खड़े टिप्पर के टायर में नीचे पहुंच गया. प्रारंभिक जांच और आसपास के लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आगे चल रहे बाइक चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Comments
Post a Comment