ऊना: DGP संजय कुंडू का ज़िले में दौरा, बोले ड्रग्स के खिलाफ पुलिस कर रही है सख्त कार्यवाही
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। जतिन कुमार
जिला ऊना पहुंचे हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने आज ऊना का दौरा किया। यहां उन्होंने ऊना पुलिस स्टेशन सहित तमाम थानों का नरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को अहम जानकारी दी जिसमें उन्होंने कहा कि वह ऊना जिले के दौरे पर आए हुए हैं। साथ ही वह भाखड़ा की सुरक्षा का जायज़ा लेंगे और अन्य जगहों पर भी जायगें। ऊना जिला बॉर्डर के साथ सटा हुआ है इसलिए यहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का जायज़ा लेना अहम था।
संजय कुंडू ने कहा कि ऊना जिला में बच्चों और महिलाओं के अपराध में कमी आई है। ऊना पुलिस ने ड्रग्स के मामले में भी अच्छा काम किया है। कुल्लू पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है जिसमें हमें बड़े ड्रग्स माफिया को बेनकाव किया है। ड्रग्स और अवैध माइनिंग से जुटाए गए पैसे से बनाई गई सम्पति को भी सीज़ड किया जाए। ऊना पुलिस ने ड्रग्स और अवैध माइनिंग पर भी कार्रवाई की है। पुलिस अब बद्दी की तर्ज़ ऊना जिला को भी सीसीटीवी कैमरा से कवर करने जा रही है ताकि सड़क हादसों पर कमी आ सके और ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर किया जा सके।
Comments
Post a Comment