हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायतों में दूसरे दिन 2331
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला की 248 ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 2331 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। प्रधान के पदों के लिए कुल 425 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उपप्रधान के लिए 592 और पंचायत सदस्यों के लिए कुल 1314 पर्चे भरे गए।
विकास खंड नादौन की 59 पंचातयों में शुक्रवार को प्रधान के लिए 105, उपप्रधान के लिए 138 और पंचायत सदस्यों के लिए 314 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकास खंड बिझड़ी की 52 पंचातयों में प्रधान के लिए 68, उपप्रधान के लिए 126 और पंचायत सदस्यों के लिए 252 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकास खंड बमसन की 51 पंचातयों में प्रधान के लिए 101, उपप्रधान के लिए 133 और पंचायत सदस्यों के लिए 269 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकास खंड भोरंज की 39 पंचातयों में प्रधान के लिए 67, उपप्रधान के लिए 101 और पंचायत सदस्यों के लिए 251 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकास खंड हमीरपुर की 25 पंचातयों में प्रधान के लिए 50, उपप्रधान के लिए 44 और पंचायत सदस्यों के लिए 114 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकास खंड सुजानपुर की 22 पंचातयों में प्रधान के लिए 34, उपप्रधान के लिए 50 और पंचायत सदस्यों के लिए 114 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
Comments
Post a Comment