लम्बे समय से रुके पड़े कार्यों कि उपायुक्त ने की समीक्षा, दिए निर्देश
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
उपायुक्त देवा श्वेता बनिक की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिये लोक निर्माण , जल शक्ति व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें, ताकि लोगों को विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जिला में स्वास्थ, शिक्षण, आवासीय कॉलोनियों , मिनी सचिवालय , सडक़ निर्माण पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि जिला में लोगों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए जाहू, खग्गल, नादौन में 132 केवी सब स्टेशनों का कार्य प्रगति पर है, जिन्हें समय पर पूरा कर लिया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके। उपायुक्त ने अधिशासी अभियंता से आग्रह किया कि यदि तकनीकी कारणों से विद्युत कट लगाना हो इसकी सूचना समय पर उपलब्ध करवायें ताकि लोगों का परेशानी का सामना न करना पड़े।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने जानकारी दी कि जिला में जल शक्ति विभाग द्वारा सलासी में इंस्पेक्शन हट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा आवासीय कॉलोनी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शहर के लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और इसके लिए 16 लाख लीटर क्षमता के भंडारण टैंक का निर्माण कार्य किया जाना शेष है। प्रधानाचार्य मैडिकल कॉलेज हमीरपुर डा0 रितु शिटिक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये उनकी मांग अनुसार पर पेयजल आपूर्ति पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र सांजटा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment