Bird Flu:बर्ड फ्लू को लेकर सीएम करेंगे कांगड़ा में अधिकारियों से बैठक
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला/ कांगड़ा।
प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते तीन हजार अट्ठारह प्रवासी पक्षियों की मृत्यु हो गई है। सभी पक्षी कांगड़ा जिले के पोंग बांध क्षेत्र में मृत मिले हैं। संक्रमण को लेकर भेजे गए 119 सैंपल की रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है। देर शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उसके बाद ही सरकार आगामी निर्देश देंगे। केंद्र सरकार को इसको लेकर अवगत करवाया जाएगा। हालांकि सरकार पहले से ही इस विषय को लेकर अवगत है। पक्षियों की मृत्यु के बाद एरिया को सील गया है ताकि संक्रमण आगे ने फैले।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment