किन्नौर:हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद कि सज़ा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
किन्नौर/रामपुर। लीगल कोरेस्पोंडेंट
जिला एवं सत्र न्यायालय किन्नौर स्थित रामपुर के न्यायालय ने हत्या के आरोपी को 10,000 रुपए का जुर्माना व उम्रकैद की सजा सुनवाई है। यह जानकारी जिला न्यायवादी सुरेश हेटा ने दी है। उन्होंने बताया कि कृष्ण जंग्रेड जो राजस्थान राज्य का रहने वाला है, किन्नौर के पूह क्षेत्र में मजदूरी का कार्य कर रहा था। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में रमेश व कृष्ण की मारपीट हो गई। इस दौरान कृ ष्ण ने रमेश पर लोहे की रॉड से प्रहार किया, जिससे रमेश के शरीर से काफी खून बह गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने यह मामला मुकेश व जय राम की शिकायत पर दर्ज किया। जय राम ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसने रमेश व कृ ष्ण में हो रही मारपीट की आवाज को सुना। आवाज सुनते ही वह मौके पर पहुंचा तो उसने रमेश के शरीर से खून बहते देखा था। इस घटना को अंजाम देने के बाद कृष्ण ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment