Posts

Showing posts from September, 2020

अनलॉक 5.0 कि गाईडलाइन जारी, 1 अक्टूबर से होंगी लागू

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अनलॉक 5 (Unlock 5) के लिए गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) जारी कर दी हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक अनलॉक-5 में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Halls & Multiplexes) 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे। इसके साथ ही बिजनेस टू बिजनेस एक्जिबिशन को भी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के साथ परमिट दे दिया गया है। वहीं, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा अनुमति के बाद स्पोर्ट्सपर्सन के लिए स्विमिंग पूल खोला जा सकता है। यहां जानिए क्या-क्या रहेगा खुला.. क्या-क्या रहेगा खुला -केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सिनेमा / थिएटर / मल्टीप्लेक्स को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी, जिसके लिए I&B मंत्रालय द्वारा SOP जारी की जाएगी। -भारत सरकार ने सिनेमा हॉल / मल्टीप्लेक्स / स्विमिंग पूल को स्पोर्ट्सपर्सन की ट्रेनिंग के लिए / एंटरटेनमेंट पार्क को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। -15 अक्टूबर के बाद अनलॉक 5 में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला राज्य स...

ऊना: एक कार कि 2 ट्रक के साथ ज़बरदस्त टक्कर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। जतिन कुमार ऊना में बुधवार सुबह आइएसबीटी के पास भयंकर सड़क हादसा पेश आया। हादसे में एक कार ट्रक और टिप्पर की चपेट में आकर चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोग बाल-बाल बचे। गनीमत रही की कोई भी ट्रक के नीचे नहीं आया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक खराब ट्रक HP 24C-6399 सड़क के किनारे पांच दिन से खड़ा था और उसकी मरम्मत की जा रही थी। इस कारण मार्ग संकरा था और एक तरफ से कार चालक खराब ट्रक के पास से निकलने लगा। तभी पीछे से तेज गति से आए टिप्पर HP 72B-8515 ने कार को टक्‍कर मार दी। एक तरफ टिप्‍पर और दूसरी तरफ ट्रक के बीच कार दोनों ओर से बुरी तरह फंस गई। टिप्पर की टक्कर से कार को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन कार सवार सभी 5 लोग सुरक्षित हैं ।  जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। उधर, लोगों में भारी रोष है कि ...

कुल्लू: अटल टनल के शिलान्यास के कुछ दिन पहले गाड़ी से बरामद 3 रिवाल्वर, मचा हड़कंप

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। न्यूज़ डेस्क पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मनाली में प्रस्‍तावित दौरे से पहले पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने एक गाड़ी से तीन रिवाल्‍वर बरामद किए हैं। अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी तीन अक्‍टूबर को मनाली पहुंच रहे हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा को लेकर एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। वीआइपी और वीवीआइपी की मूवमेंट यहां चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी प्रधानमंत्री से पहले मनाली पहुंचेंगे।   इस बीच एक गाड़ी से तीन हथियार बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा एजेंस‍ियां और सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने प्रीणी में एक नामी उद्योगपति की गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरमाद किए हैं। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं, जबकि एक अवैध है। ये रिवाल्‍वर हरियाणा में बने हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं। ऐसे में हथियार को दूसरे राज्य में ले जाना अपराध है।  पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रीणी में वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कामयाबी पाई है। सुरक्षा एजेंसियों...

ऊना: बाहरी राज्य में बस आवाजाही करवाना पड़ा बस मालिक को भारी, मामला दर्ज़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। (जतिन) सरकार ने हालांकि अभी इंटरस्टेट बसों को चलाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है, परंतु यहां एक निजी बस संचालक ने बिना अनुमति ही इंटर स्टेट बस का संचालन शुरू कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने चालक के खिलाफ कोविड 19 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बिना किसी परमिशन के इंटरस्टेट रूट पर बस चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस ने निजी बस एच.पी. 72सी-5857 के बस चालक सुखदेव निवासी बरमला माजरा तहसील नंगल, जिला रोपड़ के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 आई.पी.सी. तथा 51 डी.एम. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल और पंजाब बार्डर पर भटोली पुलिस बैरियर के निकट सायं के समय नंगल की तरफ से निजी बस आ रही थी जिसमें सवारियां बैठी हुई थी।  पुलिस ने इसे रोका और इसके खिलाफ कार्रवाई की। कोविड-19 के चलते अंतर्राज्यीय बस सेवा प्रतिबंधित है और यह चालक बिना अनुमति के पंजाब से हिमाचल में सवारियां ला रहा था। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800...

हमीरपुर: बदारन स्कूल में 1.59 करोड़ से बनेगा साइंस ब्लॉक : वीरेंद्र कंवर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन मंत्री ने किया स्कूल भवन का उदघाटन नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव कलूर में पशु औषधालय का भी किया लोकार्पण ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु पालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारन में लगभग 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव कलूर में 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालय भवन का भी लोकार्पण किया।   बदारन स्कूल के भवन के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना संकट के कारण आर्थिक एवं विकासात्मक गतिविधियां बहुत प्रभावित हुई हैं, लेकिन सरकार ने इस संकट से उबरने तथा आर्थिक एवं विकासात्मक गतिविधियों को शुरू करने की दिशा में बहुत तेजी से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में धन की कोई कमी नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के माध्यम से बड़े पैमाने पर विकास कार्य आरंभ किए जा रहे हैं।      उन्होंने कहा कि बदारन स्कूल में 1....

हमीरपुर:पुलिस लाइन में नष्ट की चरस और भुक्की

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  हमीरपुर। क्राइम डेस्क   एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में आरोपियों से बरामद नशीले पदार्थों को जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में मंगलवार को पुलिस लाईन हमीरपुर में नष्ट कर दिया गया।   ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और अन्य सदस्यों ने नियमानुसार 2 किलो 330 ग्राम चरस और एक किलो 860 ग्राम भुक्की को नष्ट करने की अनुमति प्रदान की। कमेटी की अनुमति के बाद इन नशीले पदार्थों को आग में जलाकर नष्ट कर दिया गया।  हमीरपुर के थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि ये नशीले पदार्थ 14 केसों में बरामद किए गए थे। इन केसों का अदालत से निर्णय आने के बाद नशीले पदार्थों को निर्धारित नियमों के तहत नष्ट कर दिया गया।   इस अवसर पर गौतम ने बताया कि नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने तथा नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए आम जनता का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नशे की तस्करी की सूचना देने वाले लोगों का नाम हमेशा गुप्त रखा जाता है। इसलिए आम लोग अ...