Posts

Showing posts from July, 2020

मंडी: कलयुगी बाप ने अपनी नवजात बच्ची कि की बेरहमी से हत्या

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  मंडी। क्राइम डेस्क समीप नसलोह में महज बेटी के पैदा होने के बाद ही बाप द्वारा उसकी निर्मम हत्या करने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बेटी के शव को बरामद कर लिया है और आरोपी बाप हरीश को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह पास के जंगल में फरार हो गया था। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीती को जब आरोपी के घर कन्या का जन्म हुआ तो वह आपा खो गया और तब उसने नवजात बेटी की उसने हत्या कर दी। खुद घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी बाप ने अपनी नवजात बेटी की निर्मम हत्या बेटे के चाहत में ही की थी। इस निर्दयी बाप ने मानवता की सभी हदों को पार कर जिस क द्र नवजात बेटी को मौत के घाट उतारा है। उससे तो पूरा प्रदेश बेटी के निर्मम हत्या पर एक बार फिर शर्मसार हो गया है। इससे बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ की मुहिम की सार्थकता को भी झटका लगा है। हालांकि उसे जंगल से पकड़ लिया गया। आरोपी हरीश कुमार के पहले ही एक सात साल की बेटी है और एक बेटा भी चार साल का है लेकिन वह दूसरी बेटी के पैदा होने के कारण ही उसने यह कदम उठाया है। आरोपी लिया जंगल से हिर...

हमीरपुर:केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक आज यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इसमें समिति से संबंधित विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई।  अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे विश्व में संकट पैदा हुआ है। इस महामारी के चलते लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमें मिलकर प्रयास और नए विचार तथा नई सोच के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने संतोष जताया कि हमीरपुर जिला मेें कोविड-19 महामारी का नियंत्रित करने एवं इसकी रोकथाम के लिए समय पर उचित कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि यह महामारी बहुत बड़ी चुनौती लेकर आई है, मगर हमें लोगों को अन्य बीमारियों से संबंधित उपचार हेतु सेवाएं प्रदान करने के लिए भी निरंतर प्रयास करने चाहिए।  बैठक में कहा गया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 53,232 कार्ड जारी किए गए हैं और अभी तक 2038 लाभार्थियों ने इस यो...

हिमाचल के सीएमओ 14 दिन के लिए हुए बन्द

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। विशेष संवाददाता हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की सभी शाखाओं के कर्मचारी और अधिकारी 14 दिन के लिए क्वारंटीन हो गए हैं। इन कर्मचारियों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि अगर इसी बीच किसी की तबीयत खराब होती है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और सचिवालय को दें। मुख्यमंत्री कार्यालय की शाखाओं से करीब 30 कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं। कोरोना के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सुनने के लिए बनाए गए सैल को भी बंद कर दिया गया है। कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए लोगों से फोन पर ही संपर्क करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री भी समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं। सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संगठन के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय सामान्य प्रशासन से ये आदेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सुबह और शाम दो बार शाखाओं को सैनिटाइज करने की बात कही है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर...

राज्य में आए कोविड संक्रमण के 6 मामले

Image
 हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। प्रदेश में दोपहर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं जबकि जिला चंबा के एक व्यक्ति ने संक्रमण को मात दी है। हिमाचल में इस समय कोरेना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 512 पर पहुंचा चुका हैं जिसमें 1 हजार 388 लोगों ने इस वायरस को मात दी है। आज नए आए ताजा आंकड़ों में ऊना के चार लोग कोरोना प़ॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा और चंबा में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में इस समय नंबर एक पर जिला सोलन हैं जिसमें 389 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, दूसरे नंबर पर जिला सिरमौर है जिसमें 204 एक्टिव केस और नंबर तीन पर जिला कांगड़ा बना हुआ है। इसमें 123 कोरोना के एक्टिव केस हैं।  Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉ...
गांव डंगोली में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखा तो पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान एएसपी विनोद कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मृतक की पहचान डंगोली निवासी कर्मचंद के रूप में हुई है। कर्मचंद पंजाब के आदमपुर में बतौर हलवाई काम करता था और पिछले कुछ समय से यहां रह रहा था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह अपने घर से वह खेतों की ओर कुत्तों को रोटी डालने की बात कहकर निकला और उसने अपने खेत की बाड़ से रस्सी निकाली और वहीं एक पेड़ से फंदा लगा लिया। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम के हर तथ्य को खंगाला जा रहा है।

ऊना:पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 6.73 ग्राम हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। पवन ठाकुर फ़ाइल फ़ोटो: google.com जिला ऊना पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के निर्देशानुसार ऊना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टाहलीवाल थाना केे अंतर्गत एनडीपीसी एक्ट के तहत दर्ज करते हुए हरपाल सिंह तथा गुरतेज सिंह दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। नाके के दौरान उनके पास से 6.73 ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा उनके द्वारा इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट कार को भी कब्जे में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के हेड कांस्टेबल विकास दीप, सुचा सिंह, सुमित, राकेश तथा बलजीत ने अंजाम दिया। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब...

हिमाचल सचिवालय के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, कोविड टेस्ट की मांग

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। चेतन सूद फ़ाइल फ़ोटो: सचिवालय के बाहर कर्मचारी धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सचिवालय में कोरोना  का तीसरा मामला सामने आने के बाद अब सचिवालय कर्मियों ने दाखिल होने से इंकार कर दिया है. कर्मचारियों ने इस बाबत सचिवालय के बाहर ही गुरुवार को धरना शुरु कर दिया। बता दें कि बुधवार को सचिवालय के क्लर्क को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हिमाचल सचिवालय के कर्मचारियों की मांग है कि सीएम दफ्तर वाली बिल्डिंग को सील किया जाए। राज्य सचिवालय कर्मचारियों ने गेट पर धरना दिया है और सचिवालय में दाखिल नहीं हुए हैं। रोषपूर्वक कर्मचारी सचिवालय के गेट पर हुए जुटे हुए हैं, और सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाने की भी मांग कर रहे हैं। क्या बोले कर्मचारी संघ के प्रेजिडेंट संजीव शर्मा, अध्यक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ ने कहा कि सचिवालय में कोरोना विस्फोट हो सकता है और वह बार-बार मांग कर रहे हैं कि सब कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए जाएं। प्रशासन हमारी मांग को अनसूना कर दिया। लगातार दूसरा केस आने के बाद भी वह प्रशासन के पास गए थे, लेकिन अब तक बिल्डिंग को सील नहीं किया गया ह...

कुल्लू:एनएचपीसी के पावर हाउस में लगी आग, भारी नुकसान कि आशंका

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। रुचिका सैंज घाटी के सिउंड स्थित एनएचपीसी चरण दो के पावर हाउस में अचानक आग लग गई। घटना वीरवार सुबह करीब पांच की है। पावर हाउस में लगी आग से एनएचपीसी प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है। आग से करोड़ों की मशीनें जलने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग सुबह करीब पांच बजे के आसपास भड़की। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं। फिलहाल परियोजना प्रबंधन ने पावर हाउस सील कर दिया है। नवनिर्मित इस पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्व...