मंडी: कलयुगी बाप ने अपनी नवजात बच्ची कि की बेरहमी से हत्या
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी। क्राइम डेस्क समीप नसलोह में महज बेटी के पैदा होने के बाद ही बाप द्वारा उसकी निर्मम हत्या करने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बेटी के शव को बरामद कर लिया है और आरोपी बाप हरीश को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह पास के जंगल में फरार हो गया था। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीती को जब आरोपी के घर कन्या का जन्म हुआ तो वह आपा खो गया और तब उसने नवजात बेटी की उसने हत्या कर दी। खुद घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी बाप ने अपनी नवजात बेटी की निर्मम हत्या बेटे के चाहत में ही की थी। इस निर्दयी बाप ने मानवता की सभी हदों को पार कर जिस क द्र नवजात बेटी को मौत के घाट उतारा है। उससे तो पूरा प्रदेश बेटी के निर्मम हत्या पर एक बार फिर शर्मसार हो गया है। इससे बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ की मुहिम की सार्थकता को भी झटका लगा है। हालांकि उसे जंगल से पकड़ लिया गया। आरोपी हरीश कुमार के पहले ही एक सात साल की बेटी है और एक बेटा भी चार साल का है लेकिन वह दूसरी बेटी के पैदा होने के कारण ही उसने यह कदम उठाया है। आरोपी लिया जंगल से हिर...