Posts

Showing posts from March, 2019

130 mg चिटा चड़ा करसोग पुलिस के हाथ

Image
फाइल फोटो हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(दिनेश)  मंडी  ||    उपमंडल करसोग से 30किलोमीटर दूर करसोग शिमला सड़क पे बलिंदी के पास पुलिस नाकाबन्दी के दौरान 130 mg चिटा पकड़ा गया ये कामयाबी करसोग पुलिस को गाड़ी नम्बर HP 30-3173 से मिली यह गाड़ी शिमला से करसोग की तरफ आ रही थी जिसमे की ये चिटा प्रेम सिंह स्पु से श्री केशव राम गांव कांडी डाकघर सपनोट करसोग से बरामद किया गया । Report:-Dinesh ©:AU Himachal Crime News H.P Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube हिमाचल के  मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री  के अलावा सभी की सुरक्षा घटी -  March 31, 2019

हिमाचल में सीएम व पूर्व सीएम के अलावा सभी की सुरक्षा घटी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(जतिन)  शिमला || हिमाचल  प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। निर्वाचन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। विज्ञापन प्रदेश की संयुक्त सुरक्षा आकलन समिति (जेएसएसी) ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेश के मंत्रियों को एक-एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) रखने का आदेश दिया है। ऐसे में अब इन सभी से एक-एक निजी पीएसओ वापस लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा विधायकों के साथ तैनात एक-एक पीएसओ को हटाने के आदेश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी एक-एक पीएसओ रख सकेंगे। जेएसएसी की बैठक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्याम भगत नेगी की अध्यक्षता में शिमला में हुई। इसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत वीवीआइपी और वीआइपी की सुरक्षा का आकलन किया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान जेएसएसी की बैठक दोबारा भी बुलाई जाएगी। इसमें इन निर्देशों की समीक्षा होगी। Repo...

शिमला में दस साल की बच्ची से दुराचार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(रांटा )   शिमला   ||  प्रदेश की राजधानी  जिला  के  ठियोग क्षेत्र में 10 साल की नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाली मूल का है और मजदूरी करता है। उसने दस साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया और बेसुध छोड़ मौके से फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई ठियोग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ठियोग के छैला इलाके का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 वर्षीय आरोपी दीपक बुड्डा छैला में ढारे में रहता है। पास में ही बने एक अन्य ढारे में रहने वाली दस वर्षीय बच्ची को वह शनिवार को बहला-फुसला कर अकेले में ले गया और दुराचार किया। पीड़िता भी नेपाली मूल की है। इस घिनौनी हरकत का पता चलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और ठियोग थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। आज आरोपी को छैला से गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी कुलबिंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धाराओं 376, 506 व पोक्सो एक्ट की धारा चार के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। सोमवा...

उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद जोधपुर में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग 27

Image
नेशनल डेस्कः वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान रविवार सुबह राजस्थान के जोधपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस विमान ने नियमित मिशन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ देर बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में अभी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेहा को नहीं देनी थी कोई गवाही

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(शर्मा)  मोहाली  ||   शुक्रवार को खरड़ स्थित ड्रग फूड एंड कैमिकल टेस्टिंग लैबोरेटरी में हुई हत्या व उसके बाद आरोपी द्वारा आत्महत्या की वारदात में दोनों मृतकों का शनिवार बाद दोपहर खरड़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। बता दें कि वहां मोरिंडा के बलविंदर सिंह ने जोनल लाइसेंस अथॉरिटी की अधिकारी नेहा शोर्या (34) की उसके दफ्तर में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि वहां से भागने के बाद बलविंदर सिंह ने खुद भी अपने आप को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली थी। इस बारे में जब खरड़ सिटी के एसएचओ भगवंत सिंह रियाड़ से पूछा गया कि मामले में सामने आ रहा है कि नेहा ने बलविंदर सिंह के खिलाफ चल रहे किसी कोर्ट केस में गवाही देनी थी तो उन्होंने ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। अगर कोई ऐसा बोल रहा है तो वो बिल्कुल गलत है। वहीं एसएचओ रियाड़ ने बताया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपाेर्ट बुधवार को आएगी परंतु डॉक्टरों के अनुसार नेहा के सीने में दो गोलियां लगने की पुष्टि हो चुकी है। जब उनसे पूछा गया कि मौके से फोरेंसिक टीम को नेहा के कमरे से 4 शैल बरामद हुए थे तो ...

यूपी से बरामद बद्दी कि 7 साल पहले चोरी हुई गाड़ी

Image
फाइल फोटो हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(जतिन)  सोलन  ||   पुलिस ने 7 साल पहले चोरी हुई गाड़ी को यूपी से बरामद किया है। जिसके बाद एक आरोपी को सलाखों के पीछे पंहुचाया है। विज्ञापन एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि बद्दी से चोरी हुई गाड़ी के मामले में जांच की गई। इस दौरान एचसी तेजिंद्र सिंह की टीम ने आरोपी मोइन (24) पुत्र नईम निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।     एसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी हुई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी के गिरफ्तार होने से अन्य वाहन चोरी की हुई वारदातों का पर्दाफाश भी हो सकता है। Report:-Rajneesh  ©:AU Himachal Crime News H.P Bureau Home🏠 Facebook Instagram You Tube

चलते-चलते अचानक बाइक में लगी भीषण आग

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(जतिन)  सोलन  ||   सोलन-नाहन हाईवे पर यहां से करीब तीन किलोमीटर दूर सड़क किनारे अचानक ही एक बाइक में आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान मौके पर बाइक सवार मौजूद नहीं था। संशय इस बात पर पैदा हो गया कि बाइक में आग लगने के बाद जब चालक पहुंचा तो प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे पुलिस में सूचित करने को कहा, लेकिन उसने सहमति नहीं दी। अलबत्ता इतना जरूर कहा कि अन्य बाइक पर सवार दो लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया है। विज्ञापन चूंकि देर शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसी मार्ग से आना है, लिहाजा हाईवे पर काफी चहल कदमी भी थी। मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने पच्छाद पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। जलने वाली बाइक पर एक युवक व युवती के सवार होने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को बताया कि पुलिस को सूचित किया गया है। अंतिम सूचना के मुताबिक शाम साढे़ चार बजे की इस घटना की तफतीश को लेकर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। Report:-Rajneesh  ©:AU Himachal Crime News H.P Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tub...

केलांग-मूलिंग नाला सड़क मार्ग अवरुद्ध

Image
फाइल फोटो:ANI एक सप्ताह से मौसम साफ रहने के बाद जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में जगह-जगह हिमखंड गिर रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को लाहौल के बिलिंग नाले में हिमखंड गिरने से केलांग-उदयपुर सड़क मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है। बीआरओ की मशीन खराब होने से हिमखंड नहीं हटाया जा सका। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि जल्द हिमखंड को हटा कर सड़क मार्ग बहाल किया जाएगा।।

अपने सलाहकारों से बचें जयराम, धूमल कर चुके हैं ऐसी गलती: हि.प्र ऊर्जा मंत्री

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,( जतिन)  मंडी  ||   प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  अनिल शर्मा  ने जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह अपने सलाहकारों से बचकर रहें. शर्मा ने कहा कि जयराम इसमें देर न करदे. यह सलाह  अनिल  ने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी.  Sponsored by MGID Term Plans With Financial Security & Extra Benefits ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उन्होंने इन सलाहकारों के बारे में सीएम जयराम ठाकुर को पहले भी अवगत करवाया था और अब वह फिर से उन्हें सचेत करना चाहते हैं. अनिल शर्मा के अनुसार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो इन सलाहकारों से घिरे हुए थे और वह भी समय रहते नहीं समझे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. अनिल शर्मा ने ईशारों ही ईशारों में कहा कि अगर आज पंडित सुखराम और आश्रय शर्मा कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो इन्हीं सलाहकारों ने उन्हें वहां जाने पर मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर शरीफ स्वभाव के हैं ऐसे में उनका गलत फायदा उठाया जा रहा है. उन्होंने स...

मोहाली:केमिस्ट शॉप का लाइसेंस कैंसिल करने पर महिला ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(शर्मा)  मोहाली  ||  यहां शुक्रवार कोड्रगएंडफूड कंट्रोल की लेबोरेटरी में घुसकर एक व्यक्ति नेमहिला ड्रग इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी कोऑफिस के बाहरभीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की मोरिडा में केमिस्ट की दुकान थी, और महिला ड्रग इंस्पेक्टर नेउसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, मोहाली के खरड़ इलाके में ड्रगएंडफूड कंट्रोल की लेबोरेटरी है। यहां नेहा शौरी (40) बतौरड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत थी। दोपहर कोबलविंदर (56) नाम का व्यक्ति ऑफिस में घुसा। उसने नेहा शाैरी को निशाना बनाकर गोली मार दी। ऑफिस में गोली चलने से हड़कंप मच गया। आरोपी बलविंदर वारदात को अंजाम देने के बाद भागने लगा तो बाहर भीड़ ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसने अपने सीने में गन सटाकर गोली मार दी। वहां मौजूद लोग नेहा को मैक्स अस्पताल ले गए, वहीं आरोपी को दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि श...