तलाशी के दौरान गाड़ी से 10 पेटी शराब बरामद
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी, लक्की शर्मा सरकाघाट में शराब माफिया पर स्थानीय पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशासन जगह जगह दबिश देकर शराब माफिया पर कार्यवाही कर रहा है। इसी के तहत पुलिस ने नपं सरकाघाट के जमसाई के मसेरन चौक पर नाका लगाया। इस दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली गई तो उन्हें शराब की दस पेटी बरामद हुई। हालांकि नाका देखकर गाड़ी चालक ने भागने की असफल कोशिश की, मगर पुलिस ने उसे डगोई नाला के पास धर दबोच लिया। गाड़ी में रखी शराब की पेटियों को जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया और चालक पर मादक द्रव्य के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है। Note :- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube