खेत में डाली घास मारने की जहरीली खरपतवार नाशक दवाई, दर्जन भर लोग पहुंचे अस्पताल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
देहरा क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायत बाड़ी खास में रहने बाले प्यार चन्द पुत्र रणिया राम, मदन लाल, कांता देवी, मीना कुमारी, सुरेश कुमार, सुरक्षा देवी, अमर चन्द इत्यादि ने गांव पंचायत प्रधान बाड़ी खास को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें गांव बाडी खास के ही करतार चन्द पुत्र गंगा राम, बार्ड न० 5 ने बीते सोमवार को खेतों में घास मारने वाली जहरीली दवाई (खरपतवार नाशक) स्प्रे की है। जिससे खेतों के नजदीक रहने वाले ग्रामीण बिमार पड़ गए व इलाज के लिए देहरा के सिविल अस्पताल पहुंचे।
जिनमें से कुछ अभी ठीक है तो कुछ का उपचार चल रहा है। लोगों ने बच्चे अपने रिश्तेदारों के यहां भेज दिए थे। स्प्रे करने से ग्रामीण ही नहीं बल्कि फलदार पौधे नष्ट हो गए है। गांव के किसान बरसात के दिनों में अपने खेतों में घास मारने की जहरीली दवाई का प्रयोग करते है। यह दवाई इतनी खतरनाक है कि इसकी स्प्रे से लोगों के जीवन को खतरा हो सकता है। इस दवाई की बीक्री पर पूर्ण तौर पर रोक लगनी अति आवश्यक है।
वहीं प्यार चंद ने बताया कि जहरीली दवाई से उनके घर के छोटे बच्चे भी चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि वह भी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से ऐसी जहरीली दवाई प्रतिबंधित कर देनी चाहिए।
ग्राम पंचायत बाड़ी खास की प्रधान सरिता राणा ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मौका देखकर इसपर उचित कार्यवाही करेंगे।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
देहरा क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायत बाड़ी खास में रहने बाले प्यार चन्द पुत्र रणिया राम, मदन लाल, कांता देवी, मीना कुमारी, सुरेश कुमार, सुरक्षा देवी, अमर चन्द इत्यादि ने गांव पंचायत प्रधान बाड़ी खास को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें गांव बाडी खास के ही करतार चन्द पुत्र गंगा राम, बार्ड न० 5 ने बीते सोमवार को खेतों में घास मारने वाली जहरीली दवाई (खरपतवार नाशक) स्प्रे की है। जिससे खेतों के नजदीक रहने वाले ग्रामीण बिमार पड़ गए व इलाज के लिए देहरा के सिविल अस्पताल पहुंचे।
जिनमें से कुछ अभी ठीक है तो कुछ का उपचार चल रहा है। लोगों ने बच्चे अपने रिश्तेदारों के यहां भेज दिए थे। स्प्रे करने से ग्रामीण ही नहीं बल्कि फलदार पौधे नष्ट हो गए है। गांव के किसान बरसात के दिनों में अपने खेतों में घास मारने की जहरीली दवाई का प्रयोग करते है। यह दवाई इतनी खतरनाक है कि इसकी स्प्रे से लोगों के जीवन को खतरा हो सकता है। इस दवाई की बीक्री पर पूर्ण तौर पर रोक लगनी अति आवश्यक है।
वहीं प्यार चंद ने बताया कि जहरीली दवाई से उनके घर के छोटे बच्चे भी चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि वह भी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से ऐसी जहरीली दवाई प्रतिबंधित कर देनी चाहिए।
ग्राम पंचायत बाड़ी खास की प्रधान सरिता राणा ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मौका देखकर इसपर उचित कार्यवाही करेंगे।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment