जंगल की आग से 2 मकानों में लगी आग, लाख़ों का नुकसान
हिमाचल क्राइम
न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। अशोक
जयसिंहपुर के तहत पड़ने वाले सरिमोलाग के दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि जंगलों में लगी आग लोगों के घरों तक आ पहुंची, जिसके बाद देर शाम पूरे घर में आग लग गई।
लोगों ने समय रहते सामान तो निकाल लिया लेकिन घर में भारी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि एक घर पूरी तरह ख़ाक हो गया है जबकि दूसरे में दमकल विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। फ़िलहाल आगजनी की घटना में भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, गर्मी की मौसम में आग लगना आम सा हो गया है... या यूं कहें कि लोग आग लगा रहे हैं। इसी बीच शिमला के गांव चायली में भी आग लग गई, जिसे गांव वालों ने मिलकर बुझा दिया। इसके साथ ही पहाड़ियों पर आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment