जिंदल परिवार ने कुलदेवी मां ज्वाला जी में लगाया लंगर
गुरुदेव राणा रविवार को जिंदल परिवार की कुलदेवी मां ज्वाला जी के पावन दरबार में लंगर भवन में 8 ,9 ,10 जून को भंडारे की सेवा लगाई गई और माता के दरबार में चौकी का आयोजन किया गया जिसमें जिन्दल परिवार के लगभग 300 सदस्यों ने मां ज्वाला जी के दरबार में हाजिरी लगाई व हजारों भक्तों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया.
चौकी में गुणगान करके साध्वी माता दुर्गा गिरी जी (जूना अखाड़ा )की मंडली ने सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया इस अवसर पर जिन्दल परिवार के सभी सदस्य हरिराम जिन्दल सुशील जिंदल नारायण जिन्दल शीशपाल जिन्दल देवेंद्र जिन्दल मांगेराम जिन्दल श्रवण जिन्दल शंकर परिवार भागल वाले ज़िला कैथल(हरियाणा) की तरफ़ से माँ ज्वाला जी के पावण चरणों में तीन दिन का विशाल भण्डारा व माता की चौकी का आयोजन किया गया है । भण्डारे में ह़जारो सरदालुअो के द्वारा प्रसाद गरहन किया गया व साध्वी जी के दोवारा भजन गाये गये.
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment