ऊना में खेतों में बचे भूसे से लगी आग, दो भैंसें झुलसी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना।अमन सैनी
घालुवाल हरोली मुख्य मार्ग पड़ पड़ते बढ़ेडॉ लोअर में सोमवार दोपहर को आग लगने से जोगिंदर सिंह की दो भैंसें जल गई हैं। जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार किसी राहगीर ने जलती हुई माचिस की तीली खेतों में गेंहूं की कटाई के बाद बचे भूसे पर गिरा दी जिस कारण से आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग ने पशुशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। जोगिंदर सिंह को घटना के बारे में काफी देर बाद पता चला तब तक एक भैंस पूरी तरह से जल चुकी थी जबकि दूसरी अधजली हालत में पहुंच चुकी थी।
इसके बाद लोगों ने घटना के बारे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही डीएसपी हरोली धनराज सिंह भी दलबल सहित मोके पर पहुंचे और जोगिंदर सिंह के बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की।ए सएचओ हरोली रमन चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment