सोलन में बिजली के खंभे से 13 साल के मासूम को लगा करंट
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सोलन। रुचिका
कसौली घूमने आया 13 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ये परिजनों के साथ कसौली पहुंचा था। इसी दौरान हादसा हो गया। बिजली बोर्ड की बड़ी लापरवाही इसमें सामने आ रही है। बच्चे को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्जकर लिया है।
बच्चे का चेहरा और दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश दत्त भट्ट पुत्र प्रयागदत्त भट्ट निवासी मकान नंबर 715, हल्लो माजरा चंडीगढ़ परिवार के साथ रविवार को कसौली घूमने आए थे।
दिनेशदत्त भट्ट ने बताया कि उसकी पत्नी रविवार को जन्मदिन था और वह अपने परिवार के साथ कसौली में जन्मदिन मनाने आए थे। कसौली पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी न्यायालय की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़ी कर दी।
वे पैदल पार्किंग से थोड़ा आगे पहुंचे। सड़क की निचली तरफ बिजली का खंभा था। जैसे ही उसके बेटे विनिश भट्ट ने बिजली के खंभे हो हाथ लगाया। वो खंभे से चिपक गया। बेटे के दोनों हाथ और मुुंह जल गया है।
बेटेने अनजाने में खंभे को छू लिया, लेकिन इसमें करंट दौड़ रहा था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस बिजली बोर्ड के अधिकारियों से पूछताछ करेगी।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment