चलते ट्रैक्टर से उछलकर गिरा व्यक्ति, टायर के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सिरमौर।
उपमण्डल सतौन के साथ सटे चांदनी गांव में बेकाबू हुए एक ट्रैक्टर से उछलकर टायर की चपेट में आने से सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार चालक अपने ट्रैक्टर को घर से नदी की तरफ ले जा रहा था। इसी दौरान उसके साथ विजयपाल निवासी चांदनी भी बैठा था। चांदनी से गिरि नदी की ओर जाते वक्त उतराई में चालक सुरजीत सिंह ट्रैक्टर से संतुलन खो बैठा।
उतराई के चलते बेकाबू हुए ट्रैक्टर की अचानक गति भी बढ़ गई। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार विजयपाल उछलकर टायर के नीचे आ गया। मामले में पांवटा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो सिरमौर।
उपमण्डल सतौन के साथ सटे चांदनी गांव में बेकाबू हुए एक ट्रैक्टर से उछलकर टायर की चपेट में आने से सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार चालक अपने ट्रैक्टर को घर से नदी की तरफ ले जा रहा था। इसी दौरान उसके साथ विजयपाल निवासी चांदनी भी बैठा था। चांदनी से गिरि नदी की ओर जाते वक्त उतराई में चालक सुरजीत सिंह ट्रैक्टर से संतुलन खो बैठा।
उतराई के चलते बेकाबू हुए ट्रैक्टर की अचानक गति भी बढ़ गई। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार विजयपाल उछलकर टायर के नीचे आ गया। मामले में पांवटा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Comments
Post a Comment