बारिश की चेतावनी के बीच चार डिग्री चढ़ा तापमान, तीन जिलों में 40 डिग्री पार
प्रदेश में बुधवार को बारिश की चेतावनी के बीच अधिकतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार हो गया है। शिमला में भी पारा 29 डिग्री पहुंच गया है।
दिन के साथ रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मंगलवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है।
बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बारिश, गर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी, लेकिन प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बारिश, गर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी, लेकिन प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment