हाईवे पर भिड़े दो वाहन, दो पीजीआई रैफर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी। रोहन
रविवार सुबह लगभग 4 बजे ललित नगर चौक के समीप स्थित होमगार्ड कंपनी कमांडर कार्यालय के साथ एक डस्टर कार व बाईक में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में बिलासपुर से मंडी की तरफ आ रही डस्टर कार (एचआर-10यू-7779)की विपरित दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल(एचपी-24डी-7074) से टक्कर हो गई। हादसे के कारण बाइक सवार अनिरूद्ध पुत्र प्रेम सिंह अटवाल निवासी झंडूता( बिलासपुर) व सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया।
घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कालेज नेरचाैक के लिए रैफर किया गया। लेकिन हादसे में घायल युवकों की स्थिति गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसएचओ गुरबचन सिंह रणौत ने की है।
Comments
Post a Comment