नाके के दौरान युवक से 207 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज
ब्यूरो कांगड़ा। योगेश चौधरी
फतेहपुर के बरोट में एक 28 वर्षीय युवक को पुलिस ने चरस के साथ पकड़ा है। डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि यातायात नियम के तहत पुलिस बरोट में सड़क पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान एक युवक बिना नंबर स्कूटी से रैहन से फतेहपुर की तरफ जा रहा था.
पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश की जिस पर पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटरी डिक्की से उससे 207.38 ग्राम चरस बरामद की।
ठाकुर ने बताया कि पंकज भारद्वाज पुत्र ओम प्रकाश गांव तलाड़ा तहसील नूरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने पंकज को आबकारी मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment