बद्दी में 1.42 किलोग्राम अफीम के साथ 2 गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो बीपीएन। सूत्र संवाद
पुलिस टीम ने बद्दी-चक्कां सड़क पर दो प्रवासियों को 1.42 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी हो रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सड़क पर आ रहे 2 प्रवासियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान हीरा लाल के कब्जे से 514 व रतनेश कुमार के कब्जे से 528 ग्राम अफीम बरामद की गई।
डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने रत्नेश (34) निवासी शेखूपुर अलीगंज (यूपी) व हीरालाल (62) निवासी अनंतपुर रामनगर तहसील आंवला बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियो के खिलाफ अगामी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान नशा तस्करों से जुड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
ब्यूरो बीपीएन। सूत्र संवाद
पुलिस टीम ने बद्दी-चक्कां सड़क पर दो प्रवासियों को 1.42 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी हो रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सड़क पर आ रहे 2 प्रवासियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान हीरा लाल के कब्जे से 514 व रतनेश कुमार के कब्जे से 528 ग्राम अफीम बरामद की गई।
डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने रत्नेश (34) निवासी शेखूपुर अलीगंज (यूपी) व हीरालाल (62) निवासी अनंतपुर रामनगर तहसील आंवला बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियो के खिलाफ अगामी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान नशा तस्करों से जुड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment