Posts

Showing posts from April, 2019

आपस में भिड़ी दो कारें, 5 की मौत 1 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  ऊना। जतिन फाइल फोटो:Accidental Car हिमाचल प्रदेश के अंब-ऊना हाईवे पर कुठियाड़ी में दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया।  विज्ञापन यहां से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान शिव (23) पुत्र प्रेम पाल निवासी इसपुर पंडोगा, वीरेंद्र (40) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खड्ड हरोली व ओम प्रकाश (81) पुत्र वीरपाल अंबाला के रूप में हुई है।  जानकारी के अनुसार शिव और वीरेंद्र सोमवार शाम करीब पांच बजे अपने किसी अन्य साथी के साथ कार में अंब की ओर आ रहे थे। इस दौरान कुठियाड़ी पहुंचने पर उनकी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें शिव और वीरेंद्र के साथ दूसरी कार में सवार ओम प्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।  अम्ब के  थाना प्रभारी  गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू क...

शिमला में चलती कार में युवती के साथ बलात्कार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। अजय ढली थाना क्षेत्र में राह चलती एक युवती को अपह्रित कर कार में बिठाने के बाद कथित रूप से बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात रविवार रात करीब दस बजे की है लेकिन इसका खुलासा सोमवार को हुआ। पीड़ित युवती बहुत सहमी हुई है।  विज्ञापन   उसने गुड़िया हेल्पलाइन से पुलिस को शिकायत की है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम एक अज्ञात आरोपी ने राह चलती एक युवती को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बिठाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। इसके बाद चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।  पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल भी करवा लिया गया है। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-AJAY Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube ...

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, नहीं आई बच्चों को ज्यादा छोटे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता फ़तेहपुर क्षेत्र के मिंता-भटोली मार्ग के भटोली क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद अचानक एक स्कूल बस एच पी 38 बी 8623 सड़क से फिसल गई, जिससे बस में सवार 5 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। विज्ञापन   जानकारी अनुसार कस्बा रैहन सबंधित एक निजी स्कूल की बस उपरोक्त क्षेत्र में बच्चों को वापस घर छोड़ने जा रही थी कि अचानक भटोली मार्ग के समीप बस सड़क से पलट गई। जिसमे 5 बच्चों को नक्ष उम्र 6 साल पहली क्लास,पल्लवी शर्मा 7 साल दूसरी क्लास, सांची 6 साल दूसरी क्लास, संचित पठानिया उम्र 7 साल दूसरी क्लास,अक्षित भाटिया जुकेजी उम्र 4 साल मामूली चोटें आई हैं।  जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सिविल हस्पताल रैहन लाया गया और प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई , प्रशासन की तरफ से संदीप कुमार नायब तहसीलदार फ़तेहपुर और रैहन के चोंकी इंचार्ज हंस राज हैड कांस्टेबल अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुँच कर हादसे के कारणों की छानवीन कर रहे हैं। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  835480000...

दर्दनाक हादसा:जिंदा जली 4 साल की मासूम

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो ऊना। (जतिन) झुग्गियों में आग लगने से चार साल की मासूम संध्या जिंदा जल गई। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल के बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक आग लगने से 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। विज्ञापन   फाइल फोटो बताया जा रहा है कि चार साल की मासूम संध्या डर से पलंग के नीचे छिप गई थी। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि संध्या इसकी चपेट में आ गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत दी है। डीएसपी धनराज सिंह, तहसीलदार महेंद्र राणा और एसएचओ रमन चौधरी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-JATIN Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

जानिए जमीन खरीदने के पहले कौन से कागज देखना ही चाहिए

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो। (वर्मा) Demo Picture कोई भी व्यक्ति प्रॉपर्टी खरीदते समय अपनी मेहनत की एक बड़ी कमाई उसमें लगा देता है। ऐसे में जरूरी है कि जो प्रॉपर्टी खरीदी जा रही है उसकी वैधता की पूरी तरह से  जांच  की जाए।  मप्र हाईकोर्ट के एडवोकेट संजय मेहरा  का कहना है कि यदि आप किसी टाउनशिप में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं और वहां सभी बैंक लोन दे रहे हैं तो समझ लें कि वहां बड़ी रिस्क नहीं है, क्योंकि बैंक किसी भी टाउनशिप में लोन तभी देते हैं जब वहां का टाइटल (स्वामित्व) और सर्च क्लियर होता है।  विज्ञापन   इसके बावजूद व्यक्ति को अपने लेवल पर कुछ चीजों को वेरिफाई तो करना ही चाहिए। आज हम बता रहे हैं कोई भी प्रॉपर्टी खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। लिंक डॉक्यूमेंट्स चेक करें आप कोई भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसके लिंक डॉक्यूमेंट चेक करें। यानी प्रॉपर्टी अब तक कितनी-बार खरीदी और बेची गई है, वो देखें। यह आपको पुरानी रजिस्ट्रियों से पता चलेगा। जिससे भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं उससे पुरानी रजि...

बस और टेंपो में जबरदस्त टक्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद फ़तेहाबाद के गांव भोडा होशनाक में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। बस से टकराने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में बैठी तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। विज्ञापन   गनीमत रही की बस में सवार लोगों में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं तीनो मृतकों के शवों को हिसार के अग्रोहा मेडिकल में रखवाया गया है। बताया जा रहा है ये जिस बस से ट्रक की टक्कर हुई वो अग्रोहा की तरफ से फ़तेहाबाद आ रही थी। वहीं ट्रक फ़तेहाबाद से हिसार की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलतने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवो को अग्रोहा मेडिकल में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram ...

पूर्व CM ने बोला सुखराम को जिंदगी में माफ नहीं करूंगा, मगर आश्रय को आशीर्वाद हमेशा के लिए दूंगा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता सहयोगी  वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह कभी सुखराम को माफ नहीं करेंगे। अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने जो गलती की थी उसे वह कभी माफ नहीं कर सकते हैं। यह बात वीरभद्र सिंह ने मंडी जिला के चैलचौक में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  विज्ञापन   वीरभद्र सिंह ने यह भी माना कि सुखराम ने लोकसभा चुनावों में कई बार उनका साथ दिया और उनकी मदद की, लेकिन अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने बहुत बड़ी गलती की थी।  इसके साथ ही उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान आश्रय शर्मा को बुलाया और उसे अपना आशीर्वाद दिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा एक युवा है और युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से आश्रय शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है और सुखराम के लिए भी उनकी नजरों में पूरा मान-सम्मान है। आश्रय शर्मा के नामांकन वाले दिन पंडित सुखराम ने खुले मंच से वीरभद्र सिंह से माफी मांगी थी, लेकिन उस दिन वीरभद्र सिंह ने इस पर ...

जिला शिमला में पुलिस ने 1.5 KG चरस के साथ दबोचा तस्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सूत्र संवाद फाइल फोटो: Demo पुलिस ने शनिवार शाम उपमंडल ठियोग के मतियाना इलाके के नरैल के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति को एक किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किय है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीठ पर बैग लिए आरोपी नरैल के निकट से पैदल जा रहा था। इसी बीच वहां गश्त कर रही पुलिस की टीम की नज़र उस पर पड़ी।  विज्ञापन   पुलिस के जवानों को देख आरोपी ने रास्ता बदल लिया। इस पर पुलिस का शक गहराया और आरोपी को काबू कर उसके बैग की तलाशी ली,तो बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय प्रेम रोपा के रूप में हुई है। वह महोग में रह रहा था। डीएसपी ठियोग कुलविन्दर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज जज के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home...